IND vs AUS: अचानक बीमार पड़े इशान किशन, ड्रिंक्स के लिए टीम ने इन 4 नए खिलाड़ियों को बुलाया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में इशान किशन नहीं खेल रहे हैं. इशान अचानक बीमार पड़ गए. ड्रिंग्स के लिए टीम ने राज्य के 4 लोकल खिलाड़ियों को चुना है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

इशान किशन तीसरे वनडे से बाहर हैंइशान अचानक बीमार पड़ गएड्रिंक्स के लिए 4 लोकल खिलाड़ियों को चुना गया है

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट में तीसरे वनडे की शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीमों में काफी बदलाव देखने को मिला है. पांच बार की वर्ल्ड कप चैंपियन टीम पहले ही ये सीरीज गंवा चुकी है. ऐसे में टीम के पास अपनी लाज बचाने का आखिरी मौका है. भारत की तरफ से इस मैच में इशान किशन नहीं खेल रहे हैं. इशान को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली, जिसके कुछ देर बाद ही बीसीसीआई ने कारण भी बता दिया. बोर्ड ने कहा कि, इशान की तबीयत बिगड़ने के चलते वो प्लेइंग 11 से बाहर हैं.

 

लोकल खिलाड़ियों को मिली ड्रिंक्स की जिम्मेदारी

 

बता दें कि भारत के कुछ खिलाड़ी पहले ही एशियन गेम्स के लिए चीन रवाना हो चुके हैं. रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहले ही बता दिया था कि, सेलेक्शन के लिए सिर्फ 13 खिलाड़ी ही मौजूद रहेंगे. रोहित ने ये भी कहा था कि कुछ खिलाड़ी बीमार भी हैं. ऐसे में 4 लोकल क्रिकेटरों को ड्रिंक्स और टीम तक मैसेज पहुंचाने के लिए चुना गया है. इन खिलाड़ियों पर ड्रिंक्स और मैसेज पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी.

 

 

 

बोर्ड ने ट्वीट कर जानकारी दी और कहा कि, इशान किशन बीमार हैं और इसलिए वो आज का मैच नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में चार लोकल खिलाड़ी यानी की धर्मेंद्र जडेजा, प्रेरक मांकड़, विश्वराज जडेजा और हार्विक देसाई को फील्डिंग सपोर्ट के लिए बुलाया गया है.

 

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत लिया है और टीम बल्लेबाजी कर रही है. रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा कि, सभी खिलाड़ी फ्रेश होकर मैदान पर उतर रहे हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा और कुलदीप यादव को पहले दो मैचों से आराम दिया गया था. ऐसे में तीसरे वनडे में इन तीनों की वापसी हो रही है. वहीं टीम में आर अश्विन की जगह वाशिंगटन सुंदर को खिलाया गया है. जबकि पेस अटैक की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों में है.

 

भारत की प्‍लेइंग  इलेवन:  रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

 

 

ये भी पढ़ें:

IND vs AUS: रोहित-कोहली की वापसी, अश्विन बाहर, इशान बीमार, वर्ल्‍ड कप से पहले आखिरी वनडे में बदली टीम इंडिया की प्‍लेइंग XI

लाइव शो में हेलमेट पहनकर घुस गए रोहित शर्मा, पूर्व क्रिकेटर की लगाई क्लास, जवाब मिला- तुमने खिलाया नहीं कभी, VIDEO

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share