टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. सीरीज में बढ़त को डबल करने के इरादे से सूर्यकुमार यादव की अगुआई में टीम इंडिया रविवार को तिरुवनंतपुरम में दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी. पिछले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), इशान किशन (Ishan Kishan), यशस्वी जायसवल, रिंकू सिंह ने बल्ले से कमाल किया था. हालांकि गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे. गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 का टारगेट दे दिया था, मगर सूर्या और इशान की फिफ्टी के दम पर भारत 2 विकेट से मुकाबला जीत गया.
ADVERTISEMENT
गेंदबाजों ने निराश किया था, मगर इसके बावजूद दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना बहुत ही कम है. सूर्या विनिंग कॉम्बिनेशन को छेड़ना नहीं चाहेंगे. अगर टीम में कोई बदलाव का फैसला वो लेते भी हैं तो मौसम की मजबूरी की वजह से ऐसा करना पड़ सकता है. दरअसल बीते दिन तिरुवनंतपुरम में जमकर बारिश हुई. जिस वजह से मैदान में पानी भी भर गया था.
मौसम के कारण मजबूर
स्विंग की संभावना के कारण ही टीम इंडिया को अपना कॉम्बिनेशन बदलना पड़ सकता है, मगर इसकी भी उम्मीद काफी कम है. एक स्पिनर की जगह शिवम दुबे विकल्प हो सकते हैं, मगर अक्षर पटेल को बाहर करना सही नहीं होगा. वहीं दुबे के लिए रवि बिश्नोई को बाहर करने से भारत के गेंदबाजी विकल्प को कमजोर कर देगा.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, जॉश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस एरॉन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडोर्फ, एडम जैंपा