ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने भारत (IND vs AUS) के खिलाफ तीसरे टी20 में ऐसी बल्लेबाजी कि जिसे देख वर्ल्ड कप 2023 की याद आ गई. मैक्सवेल ने तूफानी शतक ठोक टीम को जीत दिला दी. इसी के साथ टीम को सीरीज में जीवित भी रखा. मैक्सवेल के शतक की बदौलत इस बल्लेबाज ने इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है. टी20 इंटरनेशनल इतिहास में मैक्सवेल के शतक से पहले रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड था. लेकिन अब इस बल्लेबाज ने रोहित की बराबरी कर ली है. गुवाहाटी में खेले गए दोनों टीमों के बीच मुकाबले में मैक्सवेल ने ये कमाल किया.
ADVERTISEMENT
मैक्सवेल ने की हिटमैन की बराबरी
मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे तेज टी20 शतक ठोका और टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी. 5 मैचों की सीरीज में अब 2-1 पर है. मैक्सवेल ने अपनी पारी में 48 गेंद पर 104 रन ठोके. इसमें उन्होंने 8 चौके और इतने ही छक्के भी लगाए. मैक्सवेल ने भारतीय पेसर प्रसिद्ध कृष्णा को आखिरी ओवर में 4 गेंद पर लगातार 4 बाउंड्री लगाकर मैच खत्म कर दिया.
दिलचस्प बात यह है कि यह ऑस्ट्रेलिया के लिए मैक्सवेल का 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच भी था और इस मौके पर उन्होंने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. दोनों बल्लेबाजों ने चार-चार शतक बनाए हैं, जो खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे अधिक है.
गायकवाड़ के शतक पर फिरा पानी
पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता मिलने के बाद टीम इंडिया को दोनों ओपनर्स यशस्वी जयसवाल और इशान किशन सस्ते में पवेलियन लौट गए. एरोन हार्डी की गेंद पर आउट होने से पहले सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों में 39 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ ने भारत के लिए दूसरा सबसे बड़ा टी20 इंटरनेशनल स्कोर दर्ज किया, उन्होंने केवल 52 गेंदों में 13 चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 123 रन बनाए और भारत को 3 विकेट पर 222 रन के कुल स्कोर तक पहुंचाया.
दूसरी पारी में ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को तेज शुरुआत दिलाई. हालांकि, टीम इंडिया ने मीडिल ओवरों में कुछ अहम विकेट के साथ मैच में वापसी की. हेड के आउट होने के बाद, यह मैक्सवेल का ही शतक था जिसने भारत के जबड़े से जीत छीन ली. ऑस्टेलिया को अंत में 5 विकेट से जीत मिली. दोनों टीमों के बीच अगला यानी की चौथा टी20 रायपुर में 1 दिसंबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-