IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया की पहले गेंदबाजी, जसप्रीत बुमराह के घर लौटने से टीम इंडिया की Playing 'XI' में बड़ा बदलाव

इंदौर में होने वाले दूसरे वनडे मैच से पहले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जहां घर लौटे. वहीं ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

इंदौर वनडे से पहले घर लौटे जसप्रीत बुमराहभारत के पास सीरीज जीत का मौकाऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर में खेला जाना है. जिसके लिए मैदान पर ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी लेने का फैसला किया है. भारत के लिए दूसरे वनडे से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया से बाहर हो गए. बुमराह को टीम मैनेजमेंट ने रेस्ट दिया और वह घर लौट चुके हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी करने आए. टॉस के साथ ही टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों की प्लेइंग इलेवन (Team India Playing 'XI') सामने आ गई है. टीम इंडिया में बुमराह की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया से स्पेंसर जॉनसन डेब्यू करेंगे और एलेक्स कैरी को भी मौका दिया गया है.  

 

भारत के पास सीरीज जीत का मौका 


भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पिछले मोहाली वनडे मैच में पांच विकेट से हार का स्वाद चखाया था. इस तरह टीम इंडिया साल 1996 के बाद मोहाली के मैदान में ऑस्ट्रेलिया को वनडे मैच में हराने में सफल रही थी. लेकिन अब केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया इंदौर वनडे मैच में जीत दर्ज करके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में वापसी करने के लिए मैदान में उतरेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 147 वनडे खेले जा चुके हैं. जिसमें भारत ने 55 मैचों में तो ऑस्ट्रेलिया ने 82 वनडे में जीत दर्ज की है. इस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है लेकिन टीम इंडिया घरेलू मैदान में ज्यादा हावी नजर आ रही है.  

 

टीम इंडिया की Playing 'XI' :- शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा.

 

ऑस्ट्रेलिया की Playing 'XI' :- डेविड वॉर्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, स्पेंसर जॉनसन

 

ये भी पढ़ें :- 

BAN vs NZ : OUT होने के बाद भी न्यूजीलैंड के ईश सोढी ने की बैटिंग, बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास पर बरसे तमीम इकबाल, जानें मामला

World Cup 2023 : श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, RCB स्टार और मैच विनर गेंदबाज वर्ल्ड कप से बाहर!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share