सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ अपने घर में होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज पर 3-1 से कब्ज़ा जमा डाला. भारत ने रायपुर के मैदान में होने वाले चौथे टी20 मैच में पहले खेलते हुए 174 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 154 रन ही बना सकी और उसे 20 रन की हार के साथ सीरीज गंवानी पड़ी. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बताया कि खिलाड़ियों से कहां पर गलती हुई.
ADVERTISEMENT
हार के बाद क्या बोले मैथ्यू वेड ?
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों को नहीं झेल सके और अक्षर पटेल ने जहां तीन विकेट चटकाए. वहीं रवि बिश्नोई ने भी एक विकेट चटकाया. जिससे हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने कहा कि हमें स्पिन गेंदबाजों को अच्छी तरह से नहीं खेला. जिससे विकेट गिरते चले गए और हम पर दबाव बढ़ गया था. हमने बल्ले से बढ़िया खेल नहीं दिखाया. अब जो भी खिलाड़ी टी20 टीम में खुद को स्थापित कर चुके हैं. उनसे सीखना होगा और अपनी गहराई को टीम में रखना वाकई महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप भी काफी नजदीक है.
इस तरह सीरीज हारी ऑस्ट्रेलिया
वहीं मैच की बात करें तो भारत के लिए बल्लेबाजी में सबसे अधिक 29 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के से 46 रन रिंकू सिंह ने बनाए. जबकि 37 रन यशस्वी जायसवाल और 19 गेंदों में अंत में तेजी से तीन छक्के व एक चौके से 35 रन विकेटकीपर जितेश शर्मा ने भी बनाए. जिससे भारत ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 174 रन बनाए. इसके बाद अक्षर पटेल ने तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को हार के लिए मजबूर कर डाला. उनकी तरफ से सबसे अधिक 23 गेंदों में दो चौके व दो छक्के से 36 रन की नाबाद पारी कप्तान मैथ्यू वेड ने खेली लेकिन टीम को 20 रन की हार से नहीं बचा सके. भारत ने सीरीज के पहले दो मैचों में जीत दर्ज की और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे मैच में जीत से वापसी की लेकिन चौथे मैच में हार के साथ अब ऑस्ट्रेलिया सीरीज गंवा चुकी है. अंतिम और 5वां मैच रविवार तीन दिसंबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-