लाइव शो में हेलमेट पहनकर घुस गए रोहित शर्मा, पूर्व क्रिकेटर की लगाई क्लास, जवाब मिला- तुमने खिलाया नहीं कभी, VIDEO

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा तीसरे वनडे में क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेंगे लेकिन उससे पहले रोहित का मस्ती करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम तैयार हैरोहित क्लीन स्वीप पर फोकस कर रहे हैंरोहित ने मैदान पर पूर्व क्रिकेटर्स संग मस्ती भी की

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट में तीसरा वनडे खेला जाना है और इस मैच में टीम के कप्तान रोहित शर्मा की भी वापसी हो रही है. रोहित को पहले दो वनडे मुकाबलों में आराम दिया गया था. रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को भी पहले दो वनडे में आराम दिया गया था. टीम इंडिया सीरीज पर पहले ही कब्जा कर चुकी है. ऐसे में तीसरे मैच जीतकर टीम क्लीन स्वीप करना चाहेगी. रोहित ने कहा कि, वो वर्ल्ड कप की तैयारी से बिल्कुल खुश हैं.

 

रोहित शर्मा को हम अक्सर मैदान पर मस्ती मजाक करते हुए देखते हैं. लेकिन लाइव शो के दौरान जब रोहित ने टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर के साथ मस्ती तो इसका वीडियो तुरंत वायरल हो गया. अभिषेक नायर और टीम इंडिया के पूर्व लेग स्पिनर अमित मिश्रा जियो सिनेमा के लिए लाइव शो कर रहे थे और तभी रोहित शर्मा बीच में हेलमेट पहने हुए ही कूद पड़े. रोहित ने इस बीच लाइव ब्रॉडकास्ट रोक दिया और पुराने दोस्तों संग बात करने लगे.

 

 

 

रोहित ने किया पूर्व क्रिकेटर को ट्रोल

 

अमित मिश्रा ने जब रोहित शर्मा से पूछा कि उन्हें कैसा लग रहा है तब रोहित ने कमाल का जवाब दिया और कहा कि, जब आप और नायर जैसे लोग खड़े हो तो मुझे काफी अच्छा लगता है. रोहित ने कहा कि, फीलिंग तो अच्छा है. जब आप लोग ग्राउंड पर रहते हैं तो फीलिंग बढ़िया होती है. मेरा शरीर भी अच्छा महसूस कर रहा है.

रोहित शर्मा ने इस दौरान दोनों से ये भी वादा किया कि अभ्यास सेशन के बाद वो दोनों से मिलेंगे. और इसके बाद रोहित चले गए. रोहित ने इस दौरान अमित मिश्रा को ट्रोल भी किया कि आपकी आंख क्यों लाल है? तब अमित ने कहा कि, सुबह से सोया नहीं हूं. रोहित ने इसके बाद कहा कि, आपका कमिटमेंट तो मानना पड़ेगा, जब आप मेरे साथ खेलते थे तब भी ऐसा ही करना था. फिर अमित मिश्रा ने पलटकर कहा कि, तूने कभी खिलाया ही नहीं तो क्या करें.

 

बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने कहा था कि, टीम में अभी वायरल बीमारी चल रही है जिससे अनिश्चितता बढ़ी है. उन्होंने कहा, ‘टीम में इस वायरल चल रहा है. इसलिए इस समय टीम में काफी अनिश्चितता है जिसमें हम कुछ नहीं कर सकते.’ रोहित पहले दो वनडे मैचों से ब्रेक लेकर आए हैं. ऐसे में उन्होंने कहा कि, घर जाकर आने से खिलाड़ी का जोश बढ़ेगा. 'अगले कुछ सप्ताह को देखते हुए हमारे लिए यह जरूरी है कि खिलाड़ियों और उनकी सेहत का ध्यान रखा जाए. इसलिए इस समय उनका घर जाना सही है. इसकी वजह यह है कि हम सभी को वर्ल्ड कप के लिए तरोताजा रखना चाहते हैं और उम्मीद है कि वे ताजा होकर लौटेंगे.'

 

ये भी पढ़ें:

Asian Games 2023: नेपाल ने क्रिकेट में मचाया हड़कंप, युवराज का रिकॉर्ड टूटा, 34 गेंद पर कुशल ने ठोका सबसे तेज टी20 शतक

क्या बैकअप के तौर पर आर अश्विन बनेंगे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा? राजकोट वनडे से पहले रोहित शर्मा का बड़ा बयान

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share