वर्ल्ड कप से ठीक पहले आखिरी वनडे में टीम इंडिया बदल गई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में टीम में काफी बड़े बदलाव हुए. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो गई है. वहीं आर अश्विन, इशान किशन बाहर हो गए हैं. तीसरा वनडे राजकोट में खेला जा रहा है, जो वर्ल्ड कप के लिहाज से दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. दोनों टीमें अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरी. ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया में बदलाव की बात करें तो शुभमन गिल, ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल टीम के साथ राजकोट नहीं गए. गिल और शार्दुल को आराम दिया गया है, जबकि अक्षर अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए. टॉस के बाद कप्तान रोहित ने कंफर्म किया तिक इशान किशन और आर अश्विन तीसरे वनडे से बाहर है. इशान को फीवर है. तीसरे वनडे में वॉशिंगटन सुंदर की वापसी हुई है. अक्षर पटेल चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए. रोहित ने कहा कि परिस्थिति बहुत शानदार है. वेदर अच्छा नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि मानसिक रूप से भी ब्रेक बहुत जरूरी होता है. पहले वनडे में 5 विकेट लेने मोहम्मद शमी को भी तीसरे वनडे में ब्रेक दिया गया है.
ऑस्ट्रेलिया में 5 बदलाव
ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी बदलाव हुए हैं. ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क की वापसी हुई है. टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि विकेट अच्छा दिख रहा है. यहां की परिस्थिति अलग है, मगर हमने यहां पर काफी ओवर खेले. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 5 बदलाव किए हैं.स्टार्क और मैक्सवेल की वापसी हुई. तनवीर सांगा को भी मौका दिया गया है.
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, तनवीर सांगा, जोश हेजलवुड
ये भी पढ़ें: