IND vs AUS : ऋतुराज गायकवाड़ ने सेंचुरी ठोक इस रिकॉर्ड पर किया राज, कोहली को पछाड़ ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टीम इंडिया के ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad Century) ने सेंचुरी से इतिहास रच डाला.

Profile

SportsTak

ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ी सेंचुरी

ऋतुराज गायकवाड़ ने विराट कोहली को पछाड़ा

गुवाहाटी के मैदान में ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad Century) ने महफ़िल अपने नाम कर डाली. गायकवाड़ ने सात छक्के और 13 चौके से 57 गेंदों में जैसे ही 123 रनों की पारी खेली. उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड जुड़ गया, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज तक कोई भी भारतीय नहीं कर सका. गायकवाड़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब T20I में सबसे अधिक रनों की पारी खेलने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. जबकि गायकवाड़ की ये पहली T20I सेंचुरी भी है.

 

गायकवाड़ ने रचा इतिहास 


भारत के लिए ओपनिंग में आए गायकवाड़ के सामने जहां यशस्वी जायसवाल (6 रन) और इशान किशन (0) जल्दी आउट होकर चले गए. वहीं गायकवाड़ ने अपना विकेट संभालने के साथ चौके-छक्के बरसाना भी जारी रखा. जिसका आलम ये रहा कि उन्होंने 57 गेंदों में 7 छक्के और 13 चौके से 123 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके साथ ही अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I में शतक जड़ने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने विराट कोहली को पछाड़ डाला. जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I में सबसे अधिक 90 रनों की पारी खेली थी.

 

223 रनों का दिया लक्ष्य 


गायकवाड़ के अलावा भारत के लिए 29 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के से 39 रन सूर्यकुमार यादव ने जबकि 24 गेंदों में चार चौके से 31 रन तिलक वर्मा ने भी बनाए. जिससे टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए गुवाहाटी के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के सामने 20 ओवरों में तीन विकेट पर 222 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. अब ऑस्ट्रेलिया को सीरीज बचानी है तो इस टारगेट को चेज करना होगा.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : शादी के लिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज बीच में छोड़ घर लौटा टीम इंडिया का ये स्टार, दीपक चाहर को मिला सरप्राइज

'रोहित शर्मा को मीडिया में कोच राहुल द्रविड़ को लेकर ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था,' गौतम गंभीर को हिटमैन की कौन सी बात चुभ गई
IND vs AUS: टीम इंडिया टी20 में सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने के करीब, टूट जाएगा पाकिस्तान का गुरूर!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share