ऋतुराज गायकवाड़ को भारत के टी20 सीरीज जीतने के बाद क्यों याद आए एमएस धोनी? जानिए क्या कहा

ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2019 से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. उन्होंने यहां पर लगातार कमाल का प्रदर्शन किया है. एमएस धोनी भी गायकवाड़ की सराहना करते रहे हैं.

Profile

Shakti Shekhawat

ऋतुराज गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स का भविष्य का कप्तान माना जा रहा है.

ऋतुराज गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स का भविष्य का कप्तान माना जा रहा है.

Highlights:

ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में शतक बनाया है.

ऋतुराज गायकवाड़ ने कुछ महीने पहले एशियन गेम्स में भारत की कप्तानी की और गोल्ड मेडल जिताया.

ऋतुराज गायकवाड़ ने भारत की ऑस्ट्रेलिया पर टी20 सीरीज में जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी से मिले सबक के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि किस तरह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स में धोनी के साथ खेलने का उन्हें फायदा मिला है और वहां पर उन्होंने क्या सीखा. ऋतुराज गायकवाड़ सीएसके की ओर से खेलते हुए टीम इंडिया का हिस्सा बने हैं. उन्हें इस आईपीएल टीम का अगला कप्तान माना जा रहा है. धोनी उन पर काफी भरोसा करते हैं और लगातार तारीफ करते रहे  हैं. गायकवाड़ भी इस सीनियर खिलाड़ी को एक तरह से अपना गुरु मानते हैं. वे कहते हैं टी20 क्रिकेट की बारीकियां उन्होंने धोनी के साथ खेलते हुए सीखी हैं.

 

रायपुर में चौथे टी20 मुकाबले के बाद गायकवाड़ ने कहा, ’इस फॉर्मेट के बारे में मैंने काफी कुछ सीएसके में खेलते हुए सीखा. माही भाई हमेशा हालात को पढ़ने और समझने में ध्यान देते हैं. वह संदेश भेजते हैं कि मैच की स्थिति के बजाए टीम के स्कोर को देखो और टीम क्या चाहती है इस पर ध्यान दो. टी20 क्रिकेट में आप मानसिक तौर पर हमेशा खेल से आगे होने चाहिए और मैं इसको काफी अहमियत देता हूं. एक रात पहले मैं सोच रहा था कि खेल के दौरान किस तरह के हालात हो सकते हैं और पिच किस तरह बर्ताव कर सकती है.’

 

26 साल के गायकवाड़ ने आगे कहा, ’माही भाई हमेशा जोर देते हैं कि हमें सोचविचार को लेकर भटकना नहीं चाहिए क्योंकि एक टी20 मैच में बतौर ओपनर काफी समय होता है.’

 

जायसवाल के साथ ओपनिंग पर क्या बोले गायकवाड़

 

गायकवाड़ ने यशस्वी जायसवाल के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अच्छी साझेदारी की. इसके तहत दूसरे और चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में क्रमश: 77 और 50 रन की साझेदारी निभाई. इस बारे में गायकवाड़ ने कहा, ‘पहले मैच के बाद हमने फैसला किया कि हम जोखिम भरे एक दो रन नहीं लेंगे. हम सिर्फ बाउंड्री पर ही ध्यान लगाएंगे. वह (जायसवाल) ऐसा खिलाड़ी है जो चाहे किसी भी तरह के हालात हों, आक्रामक बल्लेबाजी करना चाहता है। हमारे बीच चर्चा यही होती कि पिच मुफीद है तो हम सकारात्मक बल्लेबाजी करेंगे. लेकिन ध्यान पहले दो ओवर में थोड़ा सतर्क रहने पर होता है.’

 

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: टीम इंडिया का एक तीर से 2 शिकार, ऑस्‍ट्रेलिया के साथ-साथ साउथ अफ्रीका पर भी वार की तैयारी
IPL 2024 Auction: आईपीएल टीमों की तिजोरियां खाली कर ले जाएंगे ये पांच खिलाड़ी! 3 तो पहले कभी खेले तक नहीं

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share