IND vs AUS : सचिन तेंदुलकर, धोनी और हेडन को पछाड़ स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में किया ये बड़ा करिश्मा

भारत के खिलाफ राजकोट वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने वनडे क्रिकेट में अपने 5 हजार रन पूरे कर डाले.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट में जारी वनडे मैचस्टीव स्मिथ ने बनाया बड़ा रिकॉर्डवनडे क्रिकेट में स्मिथ ने पूरे किए 5 हजार रन

भारत के खिलाफ जारी राजकोट वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर डाला. स्मिथ ने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 5000 रन पूरे कर डाले. जिसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज 5 हजार वनडे रन पूरे करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. स्मिथ ने इस रिकॉर्ड को हासिल करने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन को भी पछाड़ डाला.

 

स्मिथ ने खेली 74 रनों की पारी 

 

राजकोट में खेले जाने वाले वनडे सीरीज के तीसरे मैच में स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी का नजर पेश किया और भारतीय गेंदबाजों को जमकर छकाया. स्मिथ ने 61 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के से 74 रन की पारी खेली और मोहम्मद सिराज की गेंद का शिकार बन गए. लेकिन अपनी इसी पारी के दौरान उन्होंने वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर में 5 हजार रन पूरे कर डाले. स्मिथ ने अपने वनडे करियर की 129वीं पारी में ये मुकाम पा लिया. जिससे उन्होंने हेडन को पछाड़ डाला. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज 5 हजार रन डेविड वॉर्नर ने 115 पारियों में बनाए थे.

 

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज 5 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज :-

 

डेविड वॉर्नर - 115 पारियां
एरोन फिंच - 126 पारियां
डीन जोन्स - 128 पारियां
स्टीव स्मिथ - 129 पारियां*
मैथ्यू हेडन -  133 पारियां


सचिन तेंदुलकर को भी पछाड़ा 


स्मिथ ने जहां वनडे करियर में 5 हजार रन 129 पारियों में पूरे किए. वहीं भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 5 हजार रनों के लिए 138 पारियां खेली थी. इस मामले में स्मिथ ने हेडन और सचिन के अलावा धोनी (135 पारी) जैसे खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया है. वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे तेज 5 हजार वनडे रन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (97 पारी) के नाम है. 

 

वहीं मैच की बात करें तो स्मिथ के 74 और सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श के 84 गेंदों में 13 चौके और तीन छक्के के दमपर बनाए गए 96 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने खबर लिखे जाने तक पहली पारी में 42.3 ओवरों में 6 विकेट पर 299 रन बना डाले थे. 

 

ये भी पढ़ें :- 
Asian Games 2023: ईशा सिंह ने शूटिंग में जीता सिल्वर मेडल, महिला 25 मीटर पिस्टल इवेंट से मनु भाकर बाहर

Asian Games 2023: भारत की स्कीट टीम ने ब्रॉन्ज पर किया कब्जा तो सेलिंग में विष्णु ने दिलाया तीसरा मेडल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share