भारत के खिलाफ जारी राजकोट वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर डाला. स्मिथ ने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 5000 रन पूरे कर डाले. जिसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज 5 हजार वनडे रन पूरे करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. स्मिथ ने इस रिकॉर्ड को हासिल करने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन को भी पछाड़ डाला.
ADVERTISEMENT
स्मिथ ने खेली 74 रनों की पारी
राजकोट में खेले जाने वाले वनडे सीरीज के तीसरे मैच में स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी का नजर पेश किया और भारतीय गेंदबाजों को जमकर छकाया. स्मिथ ने 61 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के से 74 रन की पारी खेली और मोहम्मद सिराज की गेंद का शिकार बन गए. लेकिन अपनी इसी पारी के दौरान उन्होंने वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर में 5 हजार रन पूरे कर डाले. स्मिथ ने अपने वनडे करियर की 129वीं पारी में ये मुकाम पा लिया. जिससे उन्होंने हेडन को पछाड़ डाला. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज 5 हजार रन डेविड वॉर्नर ने 115 पारियों में बनाए थे.
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज 5 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज :-
डेविड वॉर्नर - 115 पारियां
एरोन फिंच - 126 पारियां
डीन जोन्स - 128 पारियां
स्टीव स्मिथ - 129 पारियां*
मैथ्यू हेडन - 133 पारियां
सचिन तेंदुलकर को भी पछाड़ा
स्मिथ ने जहां वनडे करियर में 5 हजार रन 129 पारियों में पूरे किए. वहीं भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 5 हजार रनों के लिए 138 पारियां खेली थी. इस मामले में स्मिथ ने हेडन और सचिन के अलावा धोनी (135 पारी) जैसे खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया है. वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे तेज 5 हजार वनडे रन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (97 पारी) के नाम है.
वहीं मैच की बात करें तो स्मिथ के 74 और सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श के 84 गेंदों में 13 चौके और तीन छक्के के दमपर बनाए गए 96 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने खबर लिखे जाने तक पहली पारी में 42.3 ओवरों में 6 विकेट पर 299 रन बना डाले थे.
ये भी पढ़ें :-
Asian Games 2023: ईशा सिंह ने शूटिंग में जीता सिल्वर मेडल, महिला 25 मीटर पिस्टल इवेंट से मनु भाकर बाहर