Asian Games 2023: ईशा सिंह ने शूटिंग में जीता सिल्वर मेडल, महिला 25 मीटर पिस्टल इवेंट से मनु भाकर बाहर

Asian Games 2023: ईशा सिंह ने शूटिंग में जीता सिल्वर मेडल, महिला 25 मीटर पिस्टल इवेंट से मनु भाकर बाहर

Highlights:

शूटिंग में भारत को एक और मेडल मिला हैईशा सिंह ने सिल्वर मेडल हासिल किया हैईशा ने महिला 25 मीटर पिस्टल इंडिविजुअल इवेंट में ये मेडल जीता

भारतीय शूटर ईशा सिंह ने देश को शूटिंग में एक और मेडल दिला दिया है. 25 मीटर पिस्टल महिला फाइनल में उन्होंने सिल्वर मेडल हासिल किया है. ये एक इंडिविजुअल इवेंट था. ईशा का फाइनल स्कोर अंत में 34 का रहा. ईशा का खेल देखकर लगा रहा था कि वो गोल्ड मेडल जीत जाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और अंत में उन्हें सिल्वर से ही संतुष्ट होना पड़ा.

 

 

वहीं मनु भाकर इंडिविजुअल इवेंट में कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं और उन्हें पांचवां स्थान मिला. इस तरह वो मेडल रेस से बाहर हो गईं. ईशा ने कुल 34 का स्कोर दर्ज किया जबकि स्वर्ण पदक विजेता चीन की लियू रुई ने 38 के स्कोर के साथ इवेंट में नया गेम रिकॉर्ड बनाया. एलिमिनेशन राउंड में 34 के स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर रहीं, ईशा ने 5,4 और 5 की तीन शानदार सीरीज में जिन यांग (कोरिया) और फेंग सिक्सुआन (चीन) से आगे निकल कर अपना रजत पदक हासिल किया.
 

ईशा के लिए यह दिन का दूसरा पदक है क्योंकि उन्होंने 25 मीटर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर और रिदम सांगवान के साथ स्वर्ण पदक जीता था.
 

मनु का खराब खेल

 

क्वालिफिकेशन टॉपर मनु भाकर फाइनल में अपनी लय बरकरार रखने में नाकाम रहीं और पांचवें स्थान पर रहीं. मनु के लिए चौथी सीरीज बेहद खराब रही, जहां उन्होंने सिर्फ एक बार लक्ष्य पर निशाना साधा और उससे उबरने में असफल रहीं.

 

मेडल टैली की अगर बात करें तो भारत छठे पायदान पर है और नंबर 1 पर चीन है. भारत ने 5 गोल्ड, 6 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज पर कब्जा किया है. इस तरह भारत की झोली में अब तक कुल 21 मेडल आ चुके हैं. वहीं चीन सबसे टॉप पर हैं. चीन ने 62 गोल्ड, 35 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज अपने नाम किए हैं. चीन ने कुल 110 मेडल जीत लिए हैं.
 

ये भी पढ़ें:

Asian Games 2023: भारत की स्कीट टीम ने ब्रॉन्ज पर किया कब्जा तो सेलिंग में विष्णु ने दिलाया तीसरा मेडल

Asian Games 2023: शूटिंग में भारत को दो और पदक, 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन फाइनल में सिफत को गोल्ड तो आशी ने जीता ब्रॉन्ज