Asian Games 2023: भारत की स्कीट टीम ने ब्रॉन्ज पर किया कब्जा तो सेलिंग में विष्णु ने दिलाया तीसरा मेडल

Asian Games 2023: भारत की स्कीट टीम ने ब्रॉन्ज पर किया कब्जा तो सेलिंग में विष्णु ने दिलाया तीसरा मेडल

Highlights:

भारतीय टीम ने स्कीट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर लिया हैसेलिंग में भी टीम ने तीसरा मेडल हासिल किया हैविष्णु सरवनन ने टीम को तीसरा मेडल दिलाया है

एशियन गेम्स 2023 में बुधवार का दिन भारतीय एथलीट्स के लिए शानदार साबित हो रहा है. हर घंटे में टीम इंडिया के एथलीट्स किसी न किसी इवेंट में मेडल जीत रहे हैं. पुरुषों की स्कीट इवेंट में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा कर लिया है. भारतीय टीम में गुरजोत सिंह, अनंतजीत सिंह और अंगदवीर सिंह शामिल थे. शूटिंग में भारत लगातार मेडल हासिल कर रहा है. इसके अलावा सेलिंग में भी भारत ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया है.

 

 

भारतीय सेलर विष्णु सरवनन ने डिंगी ILCA 7 में 34 नेट पाइंट्स के साथ ये मेडल हासिल किया. भारत का सेलिंग में ये तीसरा मेडल है. सेलिंग में कोरिया को 33 के नेट स्कोर के साथ सिल्वर मेडल मिला और सिंगापुर को 26 के नेट स्कोर के साथ गोल्ड मेडल मिला. इसी के साथ भारत के कुल 20 मेडल हो चुके हैं. भारत ने बुधवार के दिन कई मेडल जीते और फिलहाल 5 गोल्ड के साथ 7वें पायदान पर है. चीन की टीम 56 गोल्ड के साथ पहले पायदान पर है.
 

शूटिंग स्कीट में भारत ने कुल 355 पाइंट्स हासिल किए. चीन ने 362 पाइंट्स के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा किया और कतर ने 359 पाइंट्स के साथ सिल्वर मेडल जीता. अनंत ने 121 स्कोर किया और इंडिविजुअल इवेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया. 
 

 

 

ये भी पढ़ें:

Asian Games 2023: भारत ने शूटिंग में जीता सिल्वर मेडल, 50 मीटर राइफल टीम इवेंट में लड़कियों का कमाल

Asian Games 2023: भारत को मिला चौथा गोल्ड मेडल, महिला 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में फहराया तिरंगा