ग्लेन मैक्सवेल ने गुवाहाटी के मैदान में चौके और छक्कों की बारिश करके भारत (India vs Australia) को अंतिम गेंद पर हरा डाला. 6 गेंद और 21 रन के रोमांच में मैक्सवेल ने पहले शतक पूरा किया और उसके बाद अंतिम गेंद पर जब दो रन चाहिए थे. तभी चौका जड़कर ऑस्ट्रेलिया को 223 रनों के चेज में धमाकेदार जीत दिला डाली. जिससे पहले दो मैच जीतने के बाद भारत को पांच मैचों की टी20 सीरीज में पहली हार का सामना करना पड़ा. जबकि इसके साथ ही टीम इंडिया के सीरीज जीत का इंतजार भी बढ़ गया. इस तरह भारत की हार के सूर्यकुमार यादव ने अपना प्लान बताया. जिसे उनके खिलाड़ी अंजाम नहीं दे सके.
ADVERTISEMENT
सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा ?
मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ 48 गेंदों में 8 चौके और 8 छक्के से 104 रनों की नाबाद आतिशी पारी खेली. जिसको लेकर टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हार के बाद कहा कि हमारा प्लान बस यही था कि कितनी जल्दी मैक्सवेल को आउट किया जाए. लेकिन ओस के बीच 220 रन के टारगेट को हम डिफेंड नहीं कर सके. ऑस्ट्रेलिया हमेशा गेम में बना रहा. मैंने खिलाड़ियों से कहा था कि हमें मैक्सवेल को जल्दी आउट करना होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
ऐसा रहा मैच का हाल
वहीं मैच की बात करें तो मैक्सवेल से पहले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने शतक जड़ा और 57 गेंदों में 13 चौके व सात छक्के से 123 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट पर 222 रन बनाए. इसके जवाब में ग्लेन मैक्सवेल ने अकेले शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को अंतिम गेंद पर जीत दिला डाली. भारत के लिए सबसे अधिक दो विकेट रवि बिश्नोई ही ले सके. अब सीरीज का चौथा टी20 मैच एक दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-