IND vs AUS : अक्षर पटेल की घातक फिरकी के आगे ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने, टीम इंडिया ने टी20 सीरीज पर जमाया कब्ज़ा

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में मिलने वाली हार के बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने सीरीज पर जमाया कब्ज़ा.

Profile

SportsTak

अक्षर पटेल

अक्षर पटेल

Highlights:

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी20 में 20 रन से हराया

टी20 टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज पर जमाया कब्ज़ा

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में मिलने वाली हार के गहरे जख्म को कहीं न कहीं टीम इंडिया ने उसे टी20 सीरीज में हराकर भरने का प्रयास किया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने चौथे टी20 में पहले खेलते हुए 174 रन बनाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 154 रन पर रोक, उसके खिलाफ 20 रन की जीत से 5 मैचों की टी20 सीरीज पर 3-1 से कब्ज़ा जमा डाला. इतना ही नहीं इस जीत के साथ टीम इंडिया के नाम अब 213 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 136 सबसे अधिक जीत हो गई है. जिस मामले में भारत ने अब पाकिस्तान (226 मैच और 135 टी20 जीत) को भी पछाड़ दिया है. भारत के लिए बल्लेबाजी में सबसे अधिक 46 रन रिंकू सिंह ने तो गेंदबाजी में तीन विकेट अक्षर पटेल ने लिए. इस तरह भारत ने साल 2019 से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरी टी20 सीरीज पर कब्जा जमाया. अब अंतिम मैच रविवार तीन दिसंबर को खेला जाएगा. 

 


87 रन पर गिरे चार विकेट 


175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 52 रन के स्कोर तक तीन विकेट गिर चुके थे. जिसमें ट्रेविस हेड (31), जोश फिलिप (8) और आरोन हार्डी (8) कुछ ख़ास नहीं कर सके. जबकि बेन मैकडरमोट (19) भी जल्दी चलते बने. जिससे 87 रन के स्कोर तक उनके चार बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे.

 

 

153 रन ही बना सकी ऑस्ट्रेलिया 


87 रन पर चार विकेट गिरने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरने का सिलसिला थमा नहीं. टिम डेविड (19) और मैथ्यू शार्ट (22) भी बीच मझदार में टीम का साथ छोड़कर चलते बने. इस तरह बढ़ते रन रेट के दबाव में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अंत में कोई बड़े शॉट्स नहीं लगा सका. जिससे उन्हें घर लौटने वाले ग्लेन मैक्सवेल की कमी भी खली. ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर के अंत तक 7 विकेट पर 154 रन ही बना सकी और उसे 20 रनों की हार के साथ सीरीज भी गंवानी पड़ गई. भारत के लिए सबसे अधिक तीन विकेट अक्षर पटेल ने जबकि दो विकेट दीपक चाहर ने चटकाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए अंत तक वेड (36 रन) और डेब्यू करने वाले क्रिस ग्रीन (दो रन) नाबाद रहे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.  

 

 

63 रन पर भारत के गिरे थे तीन विकेट 


मैच में इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसका फायदा यशस्वी जायसवाल ने उठाया और 28 गेंदों में तेजी से 6 चौके व एक छक्के से 37 रनों की पारी खेल डाली. तभी वह पारी के 6वें ओवर में चलते बने. जिससे भारत को 50 रन पर पहला झटका लगा. इसके बाद देखते ही देखते भारत के 63 रन तक तीन विकेट गिर चुके थे. जिसमें जायसवाल के बाद श्रेयस अय्यर (8) और कप्तान सूर्यकुमार (एक रन) इस मैच में कुछ ख़ास नहीं कर सके.

 

 

रिंकू और जितेश ने मचाया धमाल 


63 पर तीन विकेट गंवाने के बाद गायकवाड़ और रिंकू सिंह ने पारी को संभाला. गायकवाड़ ने 28 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से 32 रन जबकि रिंकू ने 29 गेंदों में चार चौके और दो छक्के से 46 रन बनाए. इन दोनों के बाद अंत में जितेश शर्मा ने 19 गेंदों पर तीन छक्के और एक चौके से 35 रन बनाए. जिससे टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 174 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक बेन डवार्शियस ने तीन विकेट चटकाए.   

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024 की नीलामी से जोफ्रा आर्चर बाहर, 1166 खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर, जानें कितने हैं भारतीय क्रिकेटर

SRH ने जिसे नाकाबिल समझ किया रिलीज, उसी ने 14 चौके-8 छक्के से ठोके 144 रन, जम्मू एंड कश्मीर को मिली 182 रन की जीत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share