भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच दिल्ली में जारी दूसरे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के चेतेश्वर पुजारा अपने करियर का खास 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. जिसमें पुजारा के फैंस को उनके 100वें टेस्ट मैच में एक यादगार पारी की उम्मीद थी. हालांकि 100वें टेस्ट मैच में गॉर्ड ऑफ़ ऑनर से सम्मानित किए जाने वाले पुजारा जब बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने सभी को निराश कर दिया. पुजारा अपने 100वें मैच की पारी में कोई यादगार पारी तो दूर की बात है खाता तक नहीं खोल सके. जिस कारण वह 100वें टेस्ट मैच में शून्य पर आउट होने वाले दुनिया के 8वें बल्लेबाज बन गए हैं.
ADVERTISEMENT
लायन के आगे पुजारा की बत्ती गुल
दिल्ली टेस्ट मैच के दूसरे दिन के पहले सेशन में टीम इंडिया के विकेट एक गुच्छे के रूप में गिरे. सबसे पहले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 46 रन के कुल स्कोर पर चलते बने. राहुल को ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ स्पिनर नाथन लायन ने चलता किया. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने पुजारा जैसे ही मैदान में आए. फैंस ने उनका जोर शोर से स्वागत किया. मगर बहुत जल्द यही शोर खामोशी में बदल गया. पुजारा ने 7 गेंद खेली और लायन के ही आगे उन्होंने भी घुटने टेक दिए. लायन ने पुजारा को एलबीडबल्यू आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इस तरह शून्य पर आउट होने के साथ ही पुजारा का नाम अनचाहे क्लब में शामिल हो गया. जबकि पुजारा को टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 11 बार आउट करने वाले लायन दुनिया के इकलौते गेंदबाज भी बन गए हैं.
100वें टेस्ट मैच में शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज :-
दिलीप वेंगसरकर
एलन बॉर्डर
कर्टनी वॉल्श
मार्क टेलर
स्टीफन फ्लेमिंग
ब्रेंडन मैकुलम
एलिस्टेयर कुक
चेतेश्वर पुजारा
66 रन पर गिरे चार विकेट
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया का पहला विकेट 46 रन पर गिरा तो इसके बाद 66 रन के स्कोर पर उसके चार विकेट गिर चुके थे. जिसमें केएल राहुल (17), रोहित शर्मा (32), चेतेश्वर पुजारा (0) और श्रेयस अय्यर (4) कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया अभी बैकफुट पर आ गई है. हालांकि क्रीज पर विराट कोहली और रवींद्र जडेजा साझेदारी निभाकर भारत को मुश्किल समय से उबारना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-