Australia tour of India February 2023

20230325T084632493Z736109.jpg

तीन डक का शिकार होने वाले सूर्य पर युवराज सिंह ने दिया बड़ा बयान, कहा- कभी इसका...

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज शायद ही अपने करियर में कभी भुला पाएंगे. सूर्यकुमार तीनों वनडे मैचों की पहली गेंद पर गोल्डन डक का शिकार हो गए. सूर्य को साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम में मौका मिला था. टी20 में धमाल मचाने वाले इस बल्लेबाज से वनडे में भी उम्मीद थी लेकिन वो बुरी तरह फ्लॉप रहे. 2023 वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए सूर्य को अहम खिलाड़ी माना जा रहा है लेकिन अब उनका खराब फॉर्म कई सवाल खड़े कर रहा है. ऐसे में अब नंबर 1 टी20 बल्लेबाज के समर्थन में टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है.

Author

SportsTak

20230322T174921946Z083557.jpg

IND vs AUS: 3 मैच, 3 बॉल और 3 जीरो... लगातार 3 गोल्डन डक बनाने वाले सूर्यकुमार यादव को आखिर हो क्या गया?

टीम इंडिया (Team India) के मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने जब टी20 क्रिकेट में कदम रखा था तभी से इस बल्लेबाज का जलवा पूरी दुनिया ने देख लिया था. सूर्य अपनी आतिशी बल्लेबाजी से दुनिया के हर फैन का दिल जीत चुके थे. इस फॉर्मेट में धमाका करने के बाद फैंस ने मैनेजमेंट पर दबाव बनाया और फिर सूर्य की एंट्री वनडे क्रिकेट में भी हुई. लेकिन वनडे क्रिकेट में ये बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. हालांकि इससे भी बुरा सूर्य के साथ होना बाकी था. सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिला. लेकिन पहले वनडे में वो गोल्डन डक पर चलते बने. इसके बाद सूर्य दूसरे वनडे में भी गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए. इन दो मैचों के बाद सभी को यही लगा कि किसी भी बल्लेबाज के साथ ऐसा हो सकता है. लेकिन तीसरे वनडे में जब सूर्य गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे, तो लोगों को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ.

Author

SportsTak

20230322T132523768Z380648.jpg

कुलदीप ने रोहित शर्मा पर बनाया रिव्यू लेने का दबाव, गलत साबित होने पर लाइव मैच में पड़ी खूब गालियां, VIDEO

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs AUS) के बीच तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने ठीक ठाक गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को 269 रन पर रोक दिया. गेंद से सभी ने कमाल किया जिसमें सबसे ज्यादा 3 विकेट हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव ने लिए. हालांकि मैच में कुलदीप यादव से एक ऐसी भी गलती हुई जिसपर रोहित शर्मा बेहद ज्यादा गुस्सा हो गए और उन्होंने लाइव मैच के दौरान ही कुलदीप को खरी खोटी सुना दी.

Author

SportsTak

20230322T110252198Z022830.jpg

IND vs AUS: केएल राहुल ने बीच मैच में छोड़ा मैदान, इस खिलाड़ी को करनी पड़ी विकेटकीपिंग, सामने आई बड़ी वजह

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चेन्नई के मैदान पर वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था. इसमें भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो देखने को मिला था. पूरी टीम इंडिया सिर्फ 117 रन पर ही ढेर हो गई थी. और ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य का पीछा 11वें ओवर में ही 10 विकेट से कर लिया था. ऐसे में आखिरी वनडे दोनों टीमों के लिए अहम है क्योंकि जो जीतेगा वो सीरीज पर कब्जा करेगा. लेकिन तीसरे वनडे में कुछ ऐसा भी हुआ जिसने फैंस को पूरी तरह कंफ्यूज कर दिया.

Author

SportsTak

20230322T103327092Z466003.jpg

IND vs AUS: बीच मैच में शुभमन गिल से हुई बड़ी चूक, रोहित भी नहीं कर पाए भरोसा, झल्ला उठे हार्दिक पंड्या, VIDEO

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Aus) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ऐसे में टीम की ओपनिंग जोड़ी यानी की ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने धांसू शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े. हालांकि हार्दिक पंड्या ने हेड को 33 रन पर आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई. लेकिन इससे ठीक पहले इस बल्लेबाज को जीवनदान मिला जब शुभमन गिल ने पंड्या की गेंद पर कैच ड्रॉप कर दिया.

Author

SportsTak