Australia tour of India February 2023
गावस्कर का बड़ा खुलासा, टीम इंडिया अपनी इस कमी को छिपाने के लिए तैयार कर रही स्पिन फ्रेंडली पिच
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Aus) के बीच बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Test Series) में पिच को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. भारत पर कई पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स ने हमला बोला और कहा कि, टीम इंडिया ने पूरी तरह स्पिनर्स की मदद के लिए पिच तैयार की है. रैंक टर्नर पिचों के चलते ही ऑस्ट्रेलिया को सीरीज के पहले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में पलटवार करते हुए हुए टीम इंडिया को उसी की भाषा में जवाब दिया और मैच पर कब्जा कर लिया. हालांकि इन सबके बीच अब टीम इंडिया के पूर्व लेजेंड्री ओपनर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दे दिया है.
IND vs AUS: 3 मैच, 3 बॉल और 3 जीरो... लगातार 3 गोल्डन डक बनाने वाले सूर्यकुमार यादव को आखिर हो क्या गया?
टीम इंडिया (Team India) के मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने जब टी20 क्रिकेट में कदम रखा था तभी से इस बल्लेबाज का जलवा पूरी दुनिया ने देख लिया था. सूर्य अपनी आतिशी बल्लेबाजी से दुनिया के हर फैन का दिल जीत चुके थे. इस फॉर्मेट में धमाका करने के बाद फैंस ने मैनेजमेंट पर दबाव बनाया और फिर सूर्य की एंट्री वनडे क्रिकेट में भी हुई. लेकिन वनडे क्रिकेट में ये बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. हालांकि इससे भी बुरा सूर्य के साथ होना बाकी था. सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिला. लेकिन पहले वनडे में वो गोल्डन डक पर चलते बने. इसके बाद सूर्य दूसरे वनडे में भी गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए. इन दो मैचों के बाद सभी को यही लगा कि किसी भी बल्लेबाज के साथ ऐसा हो सकता है. लेकिन तीसरे वनडे में जब सूर्य गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे, तो लोगों को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ.





















