बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के नौ फरवरी से होने वाले पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया (India vs Australia) दोनों टीमों के खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं. इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने पिच को लेकर बीसीसीआई पर निशाना साधा और कहा कि उनकी टीम के साथ धोखा हुआ है. क्योंकि बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को वैसी पिच अभ्यास करने के लिए नहीं दी है. जैसी पिच पर मैच खेला जाना है. जिस पर टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने करारा जवाब दे डाला है.
पिच को लेकर दिया ये बयान
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी इयान हीली और वर्तमान में ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का हिस्सा रहने वाले उस्मान ख्वाजा व स्टीव स्मिथ ने कहा था कि उन्हें उस तरह की पिच ट्रेनिंग के दौरान नहीं मिली है. जैसी पिच मैच में इस्तमाल होती है. ऑस्ट्रेलियाई टीम जहां इन दिनों बेंगलुरु में अभ्यास कर रही है. वहीं टीम इंडिया नागपुर में ट्रेनिंग कर रही है.
हीली ने क्या कहा ?
हीली ने सीरीज से पहले कहा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट चाहता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत आकर सहज महूस ना करे. यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया को मैच जैसी पिच अभ्यास के लिए नहीं दी गई है. इस कदम ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को एक नया स्पार्क दे दिया और इंट्रेस्टिंग भी बना डाला है. हमने देखा कि स्मिथ और ख्वाजा ने आपत्ति जताई है और बड़ी सीरीज से पहले कुछ ऐसा विवादित होते भी रहना चाहिए.

