INDvsAUS: 'वो होता तो ऑस्ट्रेलिया टीम की नींद उड़ जाती', इयान चैपल ने बताया भारत को खलेगी इस स्टार की कमी

INDvsAUS: 'वो होता तो ऑस्ट्रेलिया टीम की नींद उड़ जाती', इयान चैपल ने बताया भारत को खलेगी इस स्टार की कमी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि भारत को टेस्ट सीरीज के दौरान ऋषभ पंत की कमी खलेगी. उन्होंने कहा कि पंत की मौजूदगी से पैट कमिन्स और उनके साथियों की रातों की नींद उड़ जाती. इयान चैपल ने हालांकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत को जीत का प्रबल दावेदार माना. ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में कार दुर्घटना में चोटिल हो गए थे और घुटने व एड़ी के कई ऑपरेशन कराने के बाद उन्हें अभी अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली है. चैपल ने पत्रकारों से कहा, ‘भारत को वास्तव में ऋषभ पंत की कमी खलेगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम खुश होगी. वह जवाबी हमला करने वाला खिलाड़ी है. वह ऐसा खिलाड़ी है जो आपके खिलाड़ियों को सतर्क रखता है, तेजी से स्कोर बनाता है और एक सत्र में मैच का पासा पलट देता है.’

चैपल ने इसके साथ ही कहा कि रविचंद्रन अश्विन निश्चित तौर पर सबसे बड़ा खतरा होगा लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को उनके खिलाफ सक्रिय रवैया अख्तियार करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘अश्विन से खतरा क्यों हो सकता है? क्योंकि वह स्मार्ट क्रिकेटर है. अश्विन हमेशा आपके लिए समस्या पैदा करेगा. अब,यदि आप उसे उस तरह से गेंदबाजी करने देते हैं जैसे वह गेंदबाजी करना चाहता है, तो आप परेशानी में पड़ जाओगे. वह ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा होगा. उन्हें उसके खिलाफ सक्रिय रवैया अपनाना होगा. आपको सक्रिय रवैया अख्तियार करने के बारे में सोचना होगा. अगर आप अपनी शर्तों पर नहीं खेल रहे हैं तो आप परेशानी में रहेंगे. आपको एक-दो रन लेकर स्ट्राइक रोटेट करनी होगी. उसे (अश्विन) तब उस बल्लेबाज के लिए अपनी रणनीति बदलनी होगी.’

लायन को दी यह सलाह

चैपल ने कहा, ‘भारत के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे लायन को अपने ऊपर हावी न होने दें. यदि लायन भारतीयों पर हावी हो जाता है, तो पैट कमिंस के लिए अपने तेज गेंदबाजों को रोटेट करना आसान हो जाएगा और उन्हें दोनों छोर से तेज गेंदबाजों को गेंदबाजी नहीं करवानी पड़ेगी.’