IND vs AUS: जानिए क्यों नेट्स में अकेले बल्लेबाजी करता रहा ये खिलाड़ी, राहुल द्रविड़ के साथ पूरे सपोर्ट स्टाफ की थी पैनी नजर

IND vs AUS: जानिए क्यों नेट्स में अकेले बल्लेबाजी करता रहा ये खिलाड़ी, राहुल द्रविड़ के साथ पूरे सपोर्ट स्टाफ की थी पैनी नजर

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पहला मुकाबला शुरू होने से ठीक पहले टीम इंडिया ने नागपुर (Nagpur) में फाइनल अभ्यास सेशन में हिस्सा लिया. भारतीय टीम को 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की शुरुआत करनी है. लेकिन इन सबके बीच नेट्स में कुछ ऐसा दिखा जिसे देखकर सभी हैरान रह गए. टीम इंडिया के कुछ स्पिनर्स के साथ नेट में सिर्फ एक तेज गेंदबाज बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहा था. इस दौरान कोई और खिलाड़ी वहां मौजूद नहीं था और सिर्फ सपोर्ट स्टाफ, हेड कोच राहुल द्रविड़ और बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ की इस बल्लेबाज पर पैनी नजर थी.

उनादकट की शानदार बल्लेबाजी
हमारे डिप्टी एडिटर राहुल रावत भी इस अभ्यास सेशन को गौर से देख रहे थे. ध्यान से देखने पर पता चला कि ये कोई टॉप ऑर्डर बल्लेबाज नहीं बल्कि तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट हैं. जयदेव उनादकट वैसे तो तेज गेंदबाजी करते हैं लेकिन ट्रेनिंग सेशन के दौरान नेट्स में उन्हें अकेले बल्लेबाजी करता देख सभी हैरान रह गए. जयदेव उनादकट ने नेट्स के भीतर एक घंटे से ज्यादा का अभ्यास किया और जमकर पसीना बहाया. इस दौरान उन्होंने सिर्फ बल्लेबाजी की और उनकी इस बल्लेबाजी पर राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौड़ जमकर फोकस कर रहे थे. विक्रम राठौड़ ने 40 से 45 मिनट तक नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े कर उनादकट की बल्लेबाजी देखी.

 

हालांकि ये चौंकाने वाली बात नहीं है क्योंकि उनादकट का पहले मैच के प्लेइंग 11 में खेलना बेहद मुश्किल है. लेकिन कई बार ऐसा हो चुका है जब टीम इंडिया ने नेट्स में कुछ नया किया है और मैदान पर कुछ और ही कर दिया है.

 

पहले मैच के लिए टीम इंडिया की रणनीति को लेकर यही कहा जा रहा है कि टीम 4 स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती है. ऐसे में टीम के पास एक पेसर होगा और ये मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी में से कोई एक हो सकता है. मैच से पहले रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह चुके हैं कि कल ही प्लेइंग 11 का खुलासा होगा. वहीं उन्होंने सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल की भी तारीफ की और कहा कि, अंतिम फैसला बाद में लिया जाएगा कि मैच में किसे खिलाया जाए और किसे आराम दिया जाए.