IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, सूर्यकुमार के साथ स्टार विकेटकीपर का हुआ डेब्यू, मर्फी को मिली बैगी ग्रीन

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, सूर्यकुमार के साथ स्टार विकेटकीपर का हुआ डेब्यू, मर्फी को मिली बैगी ग्रीन

जिस दिन का भारतीय फैंस को बेसब्री से इंतजार था आखिरकार वो आ चुका है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीमें नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में एक दूसरे को टक्कर देने के लिए तैयार. पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. नागपुर की पिच स्पिनर्स को देखकर तैयार करवाई गई है. भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव और केएस भरत ने डेब्यू किया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉड मर्फी का डेब्यू हुआ है.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर फिलहाल भारत का कब्जा है. लेकिन क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम 19 साल का इंतजार खत्म कर भारत में टेस्ट सीरीज जीत पाएगी.

टॉस के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि, हम भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ही करते. पिच काफी ड्राई लग रही है. स्पिनर्स को इसपर मदद मिल सकती है. हमे देखना होगा कि आने वाले दिनों में पिच कैसे काम करती है. हमने कल ट्रेनिंग की थी. पिछले 5-6 दिनों में हमने अच्छी तैयारी की है. ये सीरीज कितनी जरूरी है हमें इसका अंदाजा है. हम तीन स्पिनर्स और दो डेब्यूटेंट के साथ जा रहे हैं. इसमें भरत और सूर्य का डेब्यू हो रहा है.

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
भारत- रोहित शर्मा ( कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

 

ऑस्ट्रेलिया - डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (उप कप्तान), मैट रेनशॉट, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), टॉड मर्फी, नाथन लॉयन, स्कॉट बोलैंड.