INDvsAUS: बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में इस भारतीय बल्‍लेबाज ने खड़ा किया रनों का पहाड़, कोई और आसपास भी नहीं

INDvsAUS: बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में इस भारतीय बल्‍लेबाज ने खड़ा किया रनों का पहाड़, कोई और आसपास भी नहीं

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का आगाज होगा. इस सीरीज में बहुत सी उम्मीदें दांव पर होंगी. भारत यह सीरीज जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल का टिकट कटाना चाहेगा. साथ ही घर में टेस्ट सीरीज न हारने के सिलसिले को भी जारी रखना चाहेगा. ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो वह डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जगह पक्की कर चुका है. उसके पास यह सीरीज जीतकर लंबे समय बाद भारत में टेस्ट सीरीज जीतने का अरमान पूरा करने का मौका रहेगा. फिर उसे घर में लगातार दो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत के हाथों हार का बदला भी पूरा करना है. दोनों देशों के बीच जबसे यह सीरीज शुरू हुई है तब से बल्लेबाजी में कई कमाल के प्रदर्शन देखने को मिले हैं. लेकिन एक बल्लेबाज ऐसा रहा है जिसका हर जगह जलवा दिखा है फिर चाहे भारत हो या ऑस्ट्रेलिया. यह खिलाड़ी है सचिन तेंदुलकर.

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बना रखे हैं. दोनों देशों में कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं है जो सचिन के आसपास भी हो. भारत के इस महान बल्लेबाज ने 1996 से 2013 के बीच इस सीरीज में 34 टेस्ट खेले. इनमें 56.24 की औसत से 3262 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान नौ शतक लगाए और 16 बार फिफ्टी बनाई. नाबाद 241 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है जो उन्होंने 2004 में सिडनी टेस्ट में बनाया था.

पोंटिंग दूसरे पायदान पर

मॉडर्न बल्लेबाजों में पुजारा सबसे आगे

वर्तमान में खेलने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए तो सबसे पहला नाम चेतेश्वर पुजारा का आता है. इस भारतीय बल्लेबाज ने 20 टेस्ट में 54.08 की औसत से 1893 रन बनाए हैं. उनके नाम पांच शतक और 10 अर्धशतक हैं. 204 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है. फिर स्टीव स्मिथ का नाम आता है जिन्होंने 14 टेस्ट में 72.58 की औसत से 1742 रन बनाए हैं. उनके नाम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में आठ शतक और पांच अर्धशतक हैं. विराट कोहली की बात की जाए तो उन्होंने 20 टेस्ट में 48.05 की औसत से 1682 रन बनाए हैं. उन्होंने इस सीरीज में सात शतक और पांच अर्धशतक बनाए हैं.

 

इनमें से किसी के पास भी सचिन के 3262 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका हाल-फिलहाल तो नहीं है. पुजारा जो वर्तमान बल्लेबाजों में सबसे ऊपर हैं उन्हें 1500 रन बनाने होंगे तब जाकर वे सचिन का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे. लेकिन उनके, विराट और स्मिथ के लिए यह आखिरी बॉर्डर गावस्कर सीरीज साबित हो सकती है. ये तीनों ही 35, 34 और 33 साल के हैं.