IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए डेब्यू करेंगे ये दो स्टार खिलाड़ी, जानें कौन - कौन होगा प्लेइंग में शामिल

IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए डेब्यू करेंगे ये दो स्टार खिलाड़ी, जानें कौन - कौन होगा प्लेइंग में शामिल

टीम इंडिया (Team India) इस साल के अपने सबसे बड़े चैलेंज के लिए पूरी तरह तैयार है. भारत को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ बस कुछ ही घंटों के भीतर बॉर्डर गावस्कर सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है. दोनों टीमें नागपुर में भिड़ने के लिए तैयार हैं. मेन इन ब्लू का सबकुछ दांव पर लगा है क्योंकि टीम इंडिया सीरीज जीती तो टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी. टीम के पास काफी तगड़ा अटैक है. लेकिन अब ये देखना होगा कि मुकाबले में किसको मौका मिलता है और किसे आराम दिया जाता है.

राहुल करेंगे ओपन
रोहित शर्मा की टेस्ट क्रिकेट में वापसी हो रही है. चोट के चलते वो बांग्लादेश दौरे से बाहर हो गए थे. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि टीम इंडिया के लिए कौन ओपन करेगा. शुभमन गिल को इसका सबसे बड़ा दावेदार बताया जा रहा था. लेकिन भारत केएल राहुल पर भरोसा कर सकता है और उन्हें कप्तान के साथ ओपन करवा सकता है.

सूर्य का हो सकता है डेब्यू
तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा और चौथे नंबर पर विराट कोहली का आना तय है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि नंबर 5 पर कौन खेलेगा क्योंकि श्रेयस अय्यर चोटिल हैं. ऐसे में सूर्यकुमार यादव डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.  शुभमन गिल का नाम पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 से बाहर हो सकता है. सूर्यकुमार यादव का डेब्यू होना तय है. इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी टीम में रहेंगे. वहीं टीम के लिए विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत को डेब्यू का मौका मिलेगा.

 

कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल( उप- कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, केएस भरत, आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.