IND vs AUS : ग्राउंड में पानी डालने वाला बना दिग्गज क्रिकेटर, शेन वॉर्न और कुंबले के क्लब में हुआ शामिल

IND vs AUS : ग्राउंड में पानी डालने वाला बना दिग्गज क्रिकेटर, शेन वॉर्न और कुंबले के क्लब में हुआ शामिल

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इसका पूरा फायदा ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों ने उठाया. जिससे टीम इंडिया पहली पारी में 109 रनों पर सिमट गई. इसी दौरान कभी क्रिकेट के मैदान में घास काटने और पानी डालने वाले काम करने वाले नाथन लायन ने पहली पारी में तीन विकेट चटकाए और अब वह शेन वॉर्न व अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल हो गए हैं.

लायन ने भारत के खिलाफ पहली पारी में अपनी कहर बरपाती फिरकी गेंदबाजी से चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा और केएस भरत को चलता किया. इस तरह नाथन लायन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर डाले. जिससे ऑस्ट्रेलिया के लिए वह 500 या उससे अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले 6वें गेंदबाज बन गए हैं. जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 500 विकेट लेने के मामले में वह सिर्फ शेन वॉर्न से ही पीछे रह गए हैं. लायन ने अपने करियर के 146वें टेस्ट मैच की 252वीं इनिंग में 500 विकेट पूरे किए. जबकि वॉर्न ने 244 पारी में ये मुकाम हासिल किया था.

सबसे तेज 500 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज:


शेन वॉर्न - 244 पारी
नाथन लायन - 252 पारी *
मिचेल स्टार्क - 256 पारी
ग्लेन मैक्ग्रा - 258 पारी
ब्रेट ली - 267 पारी
मिचेल जॉनसन - 272 पारी

 

जडेजा ने भी किया बड़ा कारनामा 


वहीं भारत के पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 से अधिक विकेट ले चुके हैं. जबकि इसी मैच में लायन के बाद यही कारनामा टीम इंडिया के धाकड़ स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी किया. जडेजा के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 विकेट और 5000 से अधिक रन हो चुके हैं और ऐसा करने वाले वह कपिल देव के बाद दूसरे भारतीय बने हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : जडेजा की 'नो बॉल' बनी टीम इंडिया का सिरदर्द, 50 से अधिक बार कर चुके हैं ये बड़ी गलती, इस बार पड़ सकती है महंगी!

IND vs AUS : इंदौर टेस्ट मैच में गिल ने केएल राहुल से मिलाया हाथ तो फैंस ने क्यों मचा डाला बवाल