IND vs AUS : नागपुर टेस्ट में बुरी तरह हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने उठाया बड़ा कदम, इस धाकड़ स्पिनर को टीम से जोड़ा

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है. जिसके पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों की हार का सामना करना पड़ा.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है. जिसके पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों की हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बड़ा कदम उठाया और 17 फरवरी से दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले एक अन्य धाकड़ स्पिनर को टीम में शामिल किया है. जो बहुत जल्द ऑस्ट्रेलिया से रवाना होगा और दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में उपलब्ध रहेगा.

 

स्वेपसन की जगह किया शामिल 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में शामिल लेग ब्रेक गेंदबाज मिचेल स्वेप्सन के घर में बच्चे का जन्म हुआ है. इस तरह पिता बनने के चलते स्वेप्सन तत्काल प्रभाव से अपने घर ब्रिसबेन के लिए रवाना होंगे. उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया ने टीम में क्वींसलैंड के लेफ्ट आर्म गेंदबाज मैथ्यू कुह्नमैन को शामिल किया है. जो दिल्ली में होने वाले टेस्ट मैच से पहले ही टीम से जुड़ जाएंगे और खेलने के लिए तैयार रहेंगे.

 

ग्रीन के खेलने पर नजरें 
कुह्नमैन के जुड़ने से ऑस्ट्रेलियाई टीम में अब दो लेफ्ट आर्म स्पिनर हो गए हैं. जिसमें पहले से ही एश्टन एगर शामिल हैं. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने जैसे नागपुर में टॉड मर्फी को डेब्यू करने का मौका दिया था. ठीक उसी तरह कुह्नमैन को भी दिल्ली टेस्ट में डेब्यू करना का मौका मिल सकता है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट मैच में अपने प्रमुख ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की वापसी देखना चाहेगी. जो इस समय अंगुली की चोट से परेशान है. अगर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ग्रीन की वापसी दिल्ली टेस्ट मैच में होती है तो ऑस्ट्रेलिया आगामी मैच में नाथन लायन और मर्फी के साथ तीसरा स्पिनर भी टीम में शामिल कर सकेगी.

 

ये खिलाड़ी भी चोट से परेशान 
वहीं ग्रीन के अलावा भी ऑस्ट्रेलिया के अन्य दो प्रमुख गेंदबाज चोट से परेशान हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी अंगुली में लगने वाली चोट से उबर नहीं सके हैं. वहीं जोश हेज़लवुड भी चोट के चलते बाहर रहे थे. उनकी वापसी पर भी ऑस्ट्रेलिया की निगाहें होंगी. जबकि नागपुर टेस्ट मैच के दौरान मैट रेनशॉ के घुटने में सूजन आ गई थी. जिसके बाद उन्हें नागपुर के अस्पताल ले जाया गया था. उनकी फिटनेस पर भी अभी तक अपडेट नहीं है.


वनडे डेब्यू कर चुके हैं कुह्नमैन
कुह्नमैन की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली बार वह टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे. जबकि वनडे क्रिकेट में वह ऑस्ट्रेलिया के लिए चार मैचों में 6 विकेट चटका चुके हैं. 26 साल के कुह्नमैन अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू क्रिकेट के 12 फर्स्ट क्लास मैचों में 32 विकेट चटका चुके हैं. 

 

अब ऑस्ट्रेलिया टीम इस प्रकार है :- पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मैट कुह्नमैन, मार्नस लाबुशेन , नाथन लायन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ , स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share