भारत और ऑस्ट्रेलिया (India VS Australia) के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला गया. पहले दो टेस्ट मैचों में बुरी तरह हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दमदार वापसी की और तीन दिन के भीतर ही टीम इंडिया को 9 विकेट से हार का स्वाद चखाया. इस जीत के साथ ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज बराबरी पर समाप्त करने की तरफ कदम बढ़ाया है बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना डाली है. इस तरह पहले दो टेस्ट मैचों में हार और इंदौर में मिली जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने अब अपना प्लान बताया है.
ADVERTISEMENT
ऑस्ट्रेलियाई कोच मैकडॉनल्ड ने टीम इंडिया को भारत में हराने के प्लान के बारे में 'ईएसपीन क्रिकइंफो’ से कहा, "भारत को अगर उसकी घरेलू सरजमीं पर हराना है तो कोई भी टीम हो. उसे अपने परफेक्शन पर काम करना होगा. अगर आपकी टीम परफेक्शन या उसके आस-पास प्रदर्शन करती है तो आप उन्हें उनके घर में हरा सकते है. 11 रन पर 6 विकेट गंवाने के अलावा इंदौर में मुझे नहीं लगता है कि हमारी टीम ने परफेक्शन में कहीं कोई कमी छोड़ी है."
अगली बार होंगे अनुभवी खिलाड़ी
मैकडॉनल्ड ने आगे कहा, “जब भी आप उमहद्वीम में खेलते हैं तो कई खिलाड़ी अपने क्रिकेट सफर की शुरुआत करते हैं. इसलिए मुझे उम्मीद है कि अगली बार जब हम यहां आएंगे तो कई खिलाड़ियों के पास परिस्थितियों का अनुभव भी होगा. उपमहाद्वीप के अन्य हिस्सों के मुकाबले भारत में चीजें थोड़ी ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो जाती हैं.”
वहीं मैकडॉनल्ड ने दिल्ली टेस्ट मैच में मिली हार पर कहा, "उस टेस्ट मैच के एक सेशन में अगर हम खराब नहीं खेले होते तो हमारे पास ये टेस्ट सीरीज जीतने का मौका भी होता. हालांकि इंदौर में मार्नस लाबुशेन ने नो बॉल पर आउट होने के बाद मिले मौका का पूरी तरह फायदा उठाया. ख्वाजा ने भी उड़ते हुए कैच लपका और स्टीव स्मिथ के कैच ने जीत में बड़ा योगदान दिया. इस तरह पिछले मैच की तुलना इंदौर से करें तो हमने जो सोचा था उसका दोगुना अधिक अच्छा प्रदर्शन किया."
ये भी पढ़ें :-