IND vs AUS: पहले मिचेल और फिर मार्श ने टीम इंडिया का बनाया मजाक, 10 विकेट से दी करारी शिकस्त, 11 ओवरों में खत्म मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे खत्म हो चुका है और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत का वो हाल किया जिसे फैंस के साथ खिलाड़ी भी जल्द से जल्द भुलाना चाहेंगे.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे खत्म हो चुका है और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत का वो हाल किया जिसे फैंस के साथ खिलाड़ी भी जल्द से जल्द भुलाना चाहेंगे. पहले गेंदबाजी में और फिर बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा मैच बना दूसरे वनडे पर 10 विकेट से जीत हासिल कर ली. 26 ओवरों में टीम इंडिया को 117 रन पर ढेर करने के बाद ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श की जोड़ी ने इस लक्ष्य का पीछा 10 ओवरों में ही कर दिया. मिचेल मार्श ने भारत के गेंदबाजों की खूब क्लास लगाई और सिर्फ 36 गेंद पर ही 66 रन ठोक डाले. इसके अलावा ट्रेविस हेड भी नहीं रुके और इस बल्लेबाज ने भी 30 गेंद पर 51 रन ठोक टीम को जीत दिला दी. ये हार वनडे में भारत की सबसे बड़ी हार है.

 

दूसरे वनडे में टीम की कमान संभाल रहे रोहित शर्मा के हर प्लान पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने पानी फेर दिया और टीम को करारी हार दी. मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव एक भी विकेट लेने में असफल रहे. ऐसे में इस हार ने टीम इंडिया की वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों को झटका दिया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम जब जीती तो 39 ओवर और बाकी थे. 

 

 


मिचेल मार्श का बल्ला भारत के खिलाफ अक्सर गदर मचाता है. इस बल्लेबाज ने अब तक भारत के खिलाफ वनडे मैचों में कुल 311 रन बनाए हैं. इस दौरान मार्श का औसत 103.66, स्ट्राइक रेट 122.44 रहा है. इसमें उन्होंने 31 चौके और 13 छक्के लगाए हैं. जबकि दूसरे वनडे में इस बल्लेबाज ने अपनी पारी 6 चौके और 6 छक्के लगाए. वहीं हेड ने भी 170 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे और कुल 10 चौके लगाए. भारतीय फील्डरों को इन दोनों बल्लेबाजों ने दो कैच भी दिए लेकिन मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने दोनों का कैच ड्रॉप कर दिया. ऐसे में लक्ष्य का पीछा करने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की ये चौथी सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले टीम ने सिडनी 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ 12.2 ओवरों में ही बिना किसी विकेट गंवाए 118 रन बना लिए थे. इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 की बराबरी पर कर दिया है.

 

 

 

टीम इंडिया की फ्लॉप बल्लेबाजी

 

भारत के बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन का ये नतीजा रहा कि पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 29 ओवरों में 117 रन बनाकर पैविलियन लौट गई. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही हैं. महज तीन रन के स्कोर पर शुभमन गिल स्टार्क का शिकार बने. इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. ऐसे में कप्तान रोहित ने 13, कोहली ने 31, सूर्यकुमार ने 0, केएल राहुल ने 9 और हार्दिक पंड्या ने महज 1 रन बनाया. वैसे तो शुभमन गिल लगातार फार्म में चले रहे थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दो मैचों में नाकामयाब साबित हुए हैं. टीम इंडिया के इनफार्म बल्लेबाज कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव भी ऑस्ट्रेलिया भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों मैचों में सूर्यकुमार आया राम गया राम की तरह थे. दोनों मैच में उन्होंने एक भी रन नहीं बनाया और डक पर चलते बने.

 

राहुल भी फ्लॉप

 

केएल राहुल इसके बाद क्रीज पर आए और फैंस को उम्मीद थी कि ये बल्लेबाज टीम के लिए एक बार फिर संकटमोचक बनेगा लेकिन स्टार्क की आग उगलती गेंदों के आगे इस बल्लेबाज ने भी घुटने टेक दिए. राहुल को स्टार्क ने lbw करवाया. 48 पर टीम का चौथा विकेट गिरा और फिर 49 पर ही टीम को पांचवां झटका लगा. लेकिन इस बीच स्टीव स्मिथ ने ऐसा कैच लिया कि देखने वाले देखते रह गए. हार्दिक पंड्या को 1 रन पर स्मिथ ने स्पाइडरमैन की तरह कैच लिया और उन्हें पवेलियन भेज दिया. 16वें ओवर में सेट बल्लेबाज विराट कोहली के आउट होते ही टीम इंडिया और फैंस की उम्मीदें टूट गई और टीम इंडिया को 91 के कुल स्कोर पर 7वां झटका लगा. रवींद्र जडेजा ने 16 और अक्षर पटेल ने 29 रन की पारी खेल टीम की लाज बचाई. हालांकि अक्षर अंत तक नाबाद रहे क्योंकि सिराज डक आउट होकर पवेलियन लौट गए और इसके बाद टीम के पास अक्षर का साथ देने के लिए और कोई बल्लेबाज नहीं बचा था.

 

स्टार्क की रफ्तार नहीं झेल पाए भारतीय बल्लेबाज

 

स्टार्क ने अपनी आग उगलती गेंदों की मदद से आधी टीम इंडिया को पवेलियन भेज दिया. स्टार्क ने 8 ओवर फेंके और जिसमें 1 मेडन ओवर डालकर कुल 53 रन खाए और 5 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा सीन एबॉट ने भी कमाल की गेंदबाजी की और 6 ओवरों में 23 रन देकर कुल 3 विकेट झटके. वहीं नाथन एलिस को 5 ओवरों में 2 विकेट मिले.

 

ये भी पढ़ें:

स्मिथ ने चीते की तरह छलांग लगाकर पंड्या का पकड़ा हैरतअंगेज कैच, रोहित- कोहली के उड़े होश, फैंस बोले- 'कैच ऑफ द सेंचुरी', VIDEO

'बूढ़ा शेर अभी भी सबसे तेज', LLC में कैफ का कैच देख फैंस को याद आए पुराने दिन, 42 साल की उम्र में दिखाई रॉकेट जैसी रफ्तार, VIDEO

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share