कुलदीप ने रोहित शर्मा पर बनाया रिव्यू लेने का दबाव, गलत साबित होने पर लाइव मैच में पड़ी खूब गालियां, VIDEO

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs AUS) के बीच तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने ठीक ठाक गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को 269 रन पर रोक दिया. गेंद से सभी ने कमाल किया जिसमें सबसे ज्यादा 3 विकेट हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव ने लिए. हालांकि मैच में कुलदीप यादव से एक ऐसी भी गलती हुई जिसपर रोहित शर्मा बेहद ज्यादा गुस्सा हो गए और उन्होंने लाइव मैच के दौरान ही कुलदीप को खरी खोटी सुना दी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs AUS) के बीच तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने ठीक ठाक गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को 269 रन पर रोक दिया. गेंद से सभी ने कमाल किया जिसमें सबसे ज्यादा 3 विकेट हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव ने लिए. हालांकि मैच में कुलदीप यादव से एक ऐसी भी गलती हुई जिसपर रोहित शर्मा बेहद ज्यादा गुस्सा हो गए और उन्होंने लाइव मैच के दौरान ही कुलदीप को खरी खोटी सुना दी.

 

रिव्यू के बाद कुलदीप को पड़ी कप्तानी से गाली


दरअसल मैच का 39वां ओवर चल रहा था. एश्टन एगर कुलदीप की गूगली को पढ़ नहीं पाए जिससे गेंद सीधे उनके पैड पर जा लगी. कुलदीप को लगा कि एश्टन पूरी तरह आउट हैं और उन्होंने अपील भी की लेकिन अंपायर ने कोई फैसला नहीं दिया. जिसके बाद कुलदीप ने सीधे रिव्यू का इशारा कर दिया. इस इशारे के बाद रोहित ने भी रिव्यू के लिए हामी भर दी.

 

 

 

कुलदीप के पाले में गए 3 विकेट


लेकिन बाद में अंपायर ने बताया कि ये नॉटआउट था. ऐसे में रोहित को जैसे ही इस बात का अंदाजा हुआ उन्होंने लाइव मैच में ही कुलदीप को गाली देनी शुरू कर दी. इसके बाद भी वो कुलदीप को ये इशारा कर रहे थे कि थोड़ा दिमाग लगाकर रिव्यू लो. रोहित और कुलदीप का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

 

कुलदीप ने अच्छी गेंदबाजी की और 10 ओवर का स्पेल फेंका. 28 साल के इस गेंदबाज ने डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन और एलेक्स कैरी का विकेट चटकाया. चौथा विकेट भी वो ले सकते थे लेकिन रिव्यू गलत हो गया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 269 रन पर ढेर हो गई. टीम की तरफ से ओपनिंग के लिए ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श आए और दोनों ने 10.5 ओवरों में ही 68 रन जोड़ दिए. बता दें कि दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद अहम है क्योंकि जो टीम हारेगी उसके हाथ से सीरीज निकल जाएगी.

 

ये भी पढ़ें:

बड़ी खबर: IPL 2023 के नियमों में बदलाव, अब टॉस के बाद चुनी जाएगी प्लेइंग इलेवन, इन 3 गलतियों की मिलेगी भारी सजा

IND vs AUS: केएल राहुल ने बीच मैच में छोड़ा मैदान, इस खिलाड़ी को करनी पड़ी विकेटकीपिंग, सामने आई बड़ी वजह

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share