केएल राहुल की कैसे लौटेगी फॉर्म, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा - उसे अकेला छोड़ो तभी...

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया (India vs Australia) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ना सिर्फ 2-1 से जीत हासिल की बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना डाली. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया (India vs Australia) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ना सिर्फ 2-1 से जीत हासिल की बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना डाली. जहां पर उसका सामना एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया से होगा. इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए कई चीजें सही साबित हुई. जिसमें शुभमन गिल ने खुद को फिर से टेस्ट क्रिकेट में साबित किया तो विराट कोहली ने भी सेंचुरी जड़कर टेस्ट क्रिकेट में खोए रुतबे को हासिल कर लिया है. हालांकि एक चीज टीम मैनेजमेंट के लिए अभी भी चिंता का विषय होगी. वह है, भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की खराब फॉर्म. इससे पार पाने के लिए अब टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने खास सलाह दे डाली है.

 

मुरली विजय ने क्या कहा?


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इन दिनों लेजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलने वाले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने केएल राहुल की फॉर्म को लेकर हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, "देखिये इतना बड़ा खिलाड़ी जानता है कि उसे कैसे कमबैक करना है. मेरे विचार से उसे अकेला छोड़ देना चाहिए और इस तरह से उस पर बारीक नजर नहीं रखनी चाहिए. किसी भी क्रिकेटर की जिंदगी में ऐसा समय आता है. मेरे हिसाब से केएल राहुल को अब अपने बेसिक पर फोकस करना चाहिए और फिर दमदार वापसी करनी चाहिए."

 

वहीं इससे पहले शेन वॉट्सन ने भी केएल राहुल को लेकर कहा था कि राहुल के लिए सबसे बड़ा चैलेंज ये है कि उसे खुलकर खेलना चाहिए. मेरे विचार से टीम में उन्हें अपनी जगह को लेकर चिंता है. यही कारण है कि वह खुलकर नहीं खेल पा रहे हैं.

 

राहुल का बल्ला रहा खामोश 


राहुल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच और उसके बाद दिल्ली टेस्ट मैच में उन्हें मौका दिया गया था. मगर तीन पारियों में वह 20, 17 और एक रन की ही पारी खेल सके थे. इसके बाद रोहित शर्मा ने उनकी जगह शुभमन गिल को टेस्ट टीम में शामिल किया. गिल ने मौके का पूरा फायदा उठाया और अहमदाबाद टेस्ट मैच में शतक जड़कर केएल राहुल की जगह पर मजबूत दावा ठोक दिया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड के मैदान में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में गिल या राहुल में से किसे ओपनिंग में जगह मिलती है.  

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share