मुंबई के वानखेड़े मैदान पर टीम इंडिया ने खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में कसी हुई गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) को 5 विकेट से हरा डाला. इस मैच में टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 188 रनों पर ही रोक दिया था. इसके बाद छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के 39 रन पर चार विकेट गिर गए थे. तभी कप्तान हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी कर रहे थे और उनकी एक हरकत पर आउट होकर ड्रेसिंग रूम में बैठे विराट कोहली काफी गुस्सा हो गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
18वें ओवर में घटी घटना
दरअसल, 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत सही नहीं रही और 39 रन पर चार विकेट गिरने के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या पर केएल राहुल के साथ साझेदारी निभाने की जम्मेदारी थी. इसी दौरान पारी के 18वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस अपनी चौथी गेंद को नो बॉल फेंक बैठे. मार्कस का पैर क्रीज से बाहर पाया गया और अंपायर ने फ्री हिट का इशारा किया. अब अगली गेंद पर बिना आउट होने के डर से छोटी गेंद पर हार्दिक बड़ा शॉट नहीं खेल सके और एक रन ही जुटा पाए. इस पर ड्रेसिंग रूम में बैठे विराट कोहली काफी नाराज नजर आए. जिसका वीडियो सामने आया है.
25 रन ही बना सके हार्दिक
वहीं नो बॉल पर हिट नहीं मार पाने के बाद आगे भी हार्दिक कुछ ख़ास नहीं कर सके और मार्कस ने अपने ही अगले और पारी के 20वें ओवर में पंड्या को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. हार्दिक 31 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के से 25 रन ही बना सके और भारत को 83 रनों के स्कोर पर 5वां झटका लगा. इसके बाद रवींद्र जडेजा (45 नाबाद) ने केएल राहुल (75 नाबाद) का साथ निभाया और दोनों ने अंत तक कोई विकेट नहीं गंवाया. जिससे टीम इंडिया ने 5 विकेट से मैच में जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना डाली है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT