IND vs AUS : इंदौर में हार के बाद महाकाल की शरण में पत्नी अनुष्का संग पहुंचे विराट कोहली, देखें Video

विराट कोहली (Virat Kohli) के फॉर्म की झलक अभी तक टेस्ट क्रिकेट में नजर नहीं आई है. इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में हार के बाद अब कोहली महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

विराट कोहली (Virat Kohli) के फॉर्म की झलक अभी तक टेस्ट क्रिकेट में नजर नहीं आई है. इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में हार के बाद अब कोहली महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे. जहां पर उनके साथ कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी नजर आ रही है. कोहली के मंदिर जाने और वहां पर पूजा अर्चना करने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इस पर फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

 

इंदौर टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज पूरी तरह से नाकाम रहे. जिससे भारत को ऑस्ट्रेलिया के सामने तीन दिन में ही 9 विकेट से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद हालांकि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली उज्जैन निकल पड़े और वहां पर उन्होंने महाकालेश्वर के दर्शन किए.

 

कोहली और अनुष्का ने भस्म आरती में लिया हिस्सा 


माना जा रहा है कि सुबह चार बजे होने वाली भस्म आरती के लिए ये दोनों तड़के सुबह पहुंच गए थे. इसमें कोहली ने रुद्राक्ष की माला तो धोती धारण की हुई है. जबकि उनके साथ पत्नी अनुष्का शर्मा भी नजर आ रही हैं. भस्म आरती में शामिल होने के बाद दोनों ने पंचामृत पूजन अभिषेक भी किया. वहीं अनुष्का ने कहा की महाकाल के मंदिर आकर अच्छा लगा और वह जब भी इंदौर आएंगी तो महाकाल के दर्शन करने जरूर आएंगी. हाल ही में इंदौर टेस्ट मैच से पहले आउट ऑफ़ फॉर्म चलने वाले अन्य बल्लेबाज केएल राहुल भी पत्नी अथिया शेट्टी के संग महाकालेश्वर के दर्शन करने गए थे. हालांकि इंदौर टेस्ट मैच के दौरान उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी.

 

 

 

3 साल से खामोश कोहली का बल्ला 


कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले तीन साल से टेस्ट क्रिकेट में उनका फ्लॉप शो जारी है और उनके फैंस को अब उनके टेस्ट क्रिकेट में शतक का बेसब्री से इंतजार है. कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में पिछला शतक तीन साल पहले 2019 में जड़ा था. इसके बाद से लेकर अभी तक कोहली भारत के लिए 21 टेस्ट मैचों में 27.50 की औसत से 990 रन ही बना सके हैं जिसमें एक भी शतक नहीं शामिल हैं. जबकि 79 रनों की पारी उनकी बेस्ट रही है. अब टीम इंडिया 9 मार्च से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेलेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

2 टेस्ट 6 दिन में हारे, कप्तान को जाना पड़ा घर, 3 खिलाड़ी सीरीज से बाहर फिर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को कैसे धूल चटाई

INDvsAUS: पैट कमिंस के बिना इंदौर टेस्ट जीतने पर स्टीव स्मिथ ने कप्तानी पर बोले बड़े बोल, जानिए क्या कहा

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share