NZ vs AUS, Day1 Stumps : कैमरन ग्रीन के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के सामने की वापसी, पहले दिन के अंत तक 9 विकेट पर बनाए 279 रन

NZ vs AUS, Cameron Green Century : न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए संकटमोचक बने कैमरन ग्रीन (Cameron Green Century) शतक से टीम की कराई मैच में वापसी.

Profile

Shubham Pandey

न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ने के बाद कैमरन ग्रीन

न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ने के बाद कैमरन ग्रीन

Highlights:

NZ vs AUS, Day1 Stumps : कैमरन ग्रीन ने जड़ा दूसरा टेस्ट शतक

NZ vs AUS, Day1 Stumps : न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की हुई वापसी

NZ vs AUS, Cameron Green Century : न्यूजीलैंड दौर पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के पहले दिन एक समय ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले खेलते हुए 89 रन के स्कोर तक चार विकेट गंवाकर संकट में नजर आ रही थी. लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने मोर्चा संभाला और पहले दिन के अंत तक दूसरे छोर पर गिरते विकेटों के बीच 155 गेंदों में 16 चौके से 103 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेल डाली. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वापसी करते हुए पहले दिन के अंत तक 9 विकेट पर 279 रन बनाकर अपनी स्थिति को ठीक कर लिया.


89 रन पर ऑस्ट्रेलिया के गिरे चार विकेट 


वेलिंग्टन के मैदान पर न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने इसे सही साबित कर डाला. न्यूजीलैंड के लिए शुरुआत में मैट हेनरी (2 विकेट) ने कहर बरपाया जबकि स्कॉट कुग्लिन और विलियम ओ'रूर्के ने भी एक-एक विकेट चटकाया. जिससे ऑस्ट्रेलिया के एक समय 89 रन के स्कोर तक चार विकेट गिर चुके थे. उनके लिए उस्मान ख्वाजा (33), स्टीव स्मिथ (31), मार्नस लाबुशेन (1) और ट्रेविस हेड (1) कुछ ख़ास नहीं कर सके.

 


कैमरन ग्रीन ने संभाला मोर्चा 


अब 89 रन में चार विकेट खोने के दौरान नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए कैमरन ग्रीन ने क्रीज पर पैर जमाए. जबकि सामने वाले छोर पर मिचेल मार्श (40 रन) के अलावा बाकी बल्लेबाज पवेलियन से आते-जाते नजर आए. हालांकि मार्श के आउट होने के बाद ग्रीन ने बल्ले से दम दिखाया और 154 गेंदों में 16 चौके से शतक पूरा करते हुए अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की दूसरी सेंचुरी जड़ डाली. जबकि उनकी पारी से ऑस्ट्रेलिया ने मैच में वापसी की और पहले दिन के अंत तक 85 ओवरों के खेल में 9 विकेट पर 279 रन बना डाले. न्यूजीलैंड के लिए पहले दिन सबसे अधिक चार विकेट मैट हेनरी और दो-दो विकेट स्कॉट कुग्लिन और विलियम ओ'रूर्के ने लिए. अब न्यूजीलैंड की टीम दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया का जल्द से जल्द आखिरी विकेट लेकर बल्लेबाजी में पलटवार करना चाहेगी.

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर : IPL के बराबर अब टेस्ट क्रिकेट खेलने में भी मिलेगी भारी भरकम रकम, जानें BCCI का नया प्लान

श्रेयस अय्यर-इशान किशन को BCCI ने दी सजा तो रवि शास्त्री ने किया चौंकाने वाला कमेंट, बोले- आपका पिछला प्रदर्शन...
तिलक वर्मा ने IPL 2024 से पहले उड़ाई मौज, 44 गेंद में कूटे 91 रन, चौकों से दुगुने छक्के उड़ाए, हार्दिक के बिना भी जीती रिलायंस की टीम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share