SA vs AUS : ट्रेविस हेड ने 6 छक्के से खेली 91 रनों की तूफानी पारी, ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका का किया क्लीन स्वीप

साउथ अफ्रीका (Australia vs South Africa) दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन टी20 मैचों की सीरीज के सभी मुकाबले जीतकर साउथ अफ्रीका का क्लीन स्वीप कर डाला.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हरायाऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 91 रनों की पारी खेलीऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीती

ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका (Australia vs South Africa) दौरे पर है. जहां पर तीन मैचों की टी20 सीरीज के सभी मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका का क्लीन स्वीप कर डाला है. साउथ अफ्रीका ने तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 191 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई बैटर ट्रेविस हेड ने 48 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्के से 91 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को 5 विकेट से जीत दिला डाली.

 

साउथ अफ्रीका ने बनाए 190 रन 


डरबन के मैदान पर साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की शुरुआत सही नहीं रही और 12 रन के स्कोर तक दो बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. तभी सलामी बल्लेबाज रेजा हेंड्रिक्स ने कप्तान एडन मार्करम के साथ तीसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी निभाई. मार्करम 23 गेंदों में चार चौके और दो छक्के से 41 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद हेंड्रिक्स भी जल्दी आउट हो गए और वह 30 गेंदों में दो चौके और दो छक्के से 40 रन ही बना सके. इन दोनों के बाद साउथ अफ्रीका के लिए अंत में डोनोवन फरेरा ने 21 गेंदों में एक चौके और 5 छक्कों से 48 रनों की तेजतर्रार पारी खेल डाली. जिससे साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट पर 190 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक चार ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट सीन एबॉट ने लिए.

 

ट्रेविस हेड का तूफ़ान 


191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शार्ट बिना खाता खोले मार्करम का शिकार बन गए. जबकि ट्रेविस हेड ने दूसरे छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी. हालांकि कप्तान मिचेल मार्श 12 गेंदों में तीन चौके से 15 रन बनाकर चलते बने. जबकि जोश इंग्लिस ने डेविड का बखूबी साथ निभाया. इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी हुई. जिससे मैच हल्का हो गया. इंग्लिस 22 गेंदों में एक चौका और चार छक्के से 42 रन बनाकर चलते बने. जबकि ट्रेविस हेड ने 48 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों से धमाकेदार 91 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को मैच जिता डाला. ऑस्ट्रेलिया के लिए अंत में 21 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के से 37 रनों की नाबाद पारी मार्कस स्टोइनिस ने भी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 17.5 ओवरों में ही 5 विकेट पर 191 रन बनाकर 5 विकेट से साउथ अफ्रीका को हार का स्वाद चखाया.

 

ये भी पढ़ें :- 

Asia Cup 2023 के बीच पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास, रोहित, कोहली और धोनी सबको चटाई थी धूल

Exclusive: एशिया कप 2023 के सुपर-4 के मैचों में होगा बदलाव! कोलंबो नहीं इस शहर में शिफ्ट हो सकते हैं मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share