SA vs AUS : 140 से अधिक की रफ्तार वाली बाउंसर से घायल ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन, सिर पर लगी गेंद व छोड़ा मैदान, देखें VIDEO

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच के दौरान कैमरन ग्रीन (Cameron Green) के सिर पर कगिसो रबाडा की घातक बाउंसर लगी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया पहला वनडे मैचऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन के सिर पर लगी घातक बाउंसरसाउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने जड़ा शतक

ऑस्ट्रेलियाई (Australia vs South Africa) टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर पांच वनडे मैचों की सीरीज में व्यस्त है. जिसमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. वर्ल्ड कप 2023 वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहने वाले धाकड़ ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) बाल-बाल बचे. कगिसो रबाडा की 140 से अधिक रफ्तार वाली घातक बाउंसर सीधे ग्रीन के सिर पर लगी. जिससे वह रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर भी चलते गए. रबाडा की इसी बाउंसर का वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

 

बावुमा ने जड़ा शतक 


दरअसल, साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए ऑलआउट होने तक कप्तान टेम्बा बवुमा की 142 गेंदों पर 14 चौके और एक छक्के से 114 रनों की पारी की बदौलत 222 रन बना डाले. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक तीन विकेट जोश हेजलवुड ने चटकाए.

 

6वें ओवर में घटी घटना 


223 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत सही नहीं रही और 6वें ओवर की पहली गेंद तक 38 रन के स्कोर पर दो विकेट गिर चुके थे. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए कैमरन ग्रीन आए और दूसरी ही गेंद रबाडा ने सटीक बाउंसर फेंकी. रबाडा की बाउंसर लेंथ को ग्रीन भांप नहीं सके और खुद को बचाते-बचाते गेंद सीधा उनके सिर पर जा लगी. इसके बाद मैदान पर फिजियो आया और हेलमेट उतार कर उनका चेकअप किया गया. ग्रीन हालांकि आगे खेल नहीं सके और बिना रन बनाए वह रिटायर्ड हर्ट हो गए. उनकी जगह कनकशन सबस्टिट्यूट के तौर पर मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी करने के लिए बाद में आए.

 

 

वहीं मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की हालत काफी खराब हो चुकी थी. उसके 6 बल्लेबाज 13.5 ओवरों में महज 93 रनों के स्कोर तक पवेलियन जा चुके थे. क्रीज पर मार्नस लाबुशेन और सीन एबॉट नाबद बने हुए थे. जबकि ऑस्ट्रेलिया से जीत 130 रन दूर तो साउथ अफ्रीका को चार विकेट ही चटकाने थे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Asia Cup 2023: सुपर-4 के सभी मैचों में बारिश का साया, रद्द हुए मुकाबले तो फाइनल में पहुंचेगा पाकिस्तान, जानें टीम इंडिया का क्या होगा?

KL Rahul : भारत-पाकिस्तान महामुकाबले में हो सकती है केएल राहुल की वापसी, प्रैक्टिस में मिला बड़ा संकेत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share