साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में हराकर खुद को सीरीज में जीवित कर लिया है. पहले दोनों वनडे मुकाबलों पर कब्जा करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे वनडे में बेहद कमजोर नजर आई. साउथ अफ्रीका की तरफ से एडन मार्करम के शतक ने पूरा खेल पलट दिया और इस तरह कंगारुओं को 111 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. दोनों टीमों के बीच ये 5 मैचों की वनडे सीरीज है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीत से सिर्फ एक जीत दूर है. मार्करम ने नाबाद 102 रन ठोके और अफ्रीका को 338 रन तक लेकर गए. इसके जवाब में कंगारुओं की पूरी टीम 227 रन पर ही ढेर हो गई और अफ्रीकी टीम ने 15 ओवर शेष रहते ही मुकाबला जीत लिया.
ADVERTISEMENT
87 रन के भीतर ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए 8 विकेट
हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने रन चेज के दौरान जो शुरुआत की थी उससे लग रहा था कि टीम आसानी से ये मुकाबला जीत जाएगी. लेकिन सेट बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के विकेट ने पूरा खेल पलट दिया. वहीं टिम डेविड के कैच का रिव्यू साउथ अफ्रीका के पाले में गया. वॉर्नर और हेड ने टीम को धांसू शुरुआत दी थी और दोनों ने पहले विकेट के लिए 79 रन जोड़े थे. 140 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा और फिर 227 रन पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई. यानी की कंगारुओं ने 87 रन के भीतर सभी 8 विकेट गंवा दिए.
मार्करम ने 9 चौके और 4 छक्के ठोके
मार्करम ने इसी के साथ वनडे में अपना दूसरा शतक पूरा किया. हालांकि 95 के स्कोर पर उनका कैच ड्रॉप हुआ था लेकिन बाद में उन्होंने शतक पूरा कर लिया. अफ्रीकी टीम की तरफ से क्विंटन डी कॉक और कप्तान टेम्बा बावुमा ने पारी की शुरुआत की और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 146 रन की साझेदारी की. लेकिन 82 रन पर ट्रेविस हेड की फिरकी में डी कॉक आउट हो गए. बावुमा ने इसके बाद 57 रन बनाए. 42वें ओवर में जब मिलर आउट हुए तो साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान पर 244 रन बना लिए थे. लेकिन अंत तक मार्करम कमाल करते गए. मार्करम ने 74 गेंद पर 102 रन बनाए और अपनी पारी में 9 चौके और 4 छक्के लगाए. अंत में मार्को यानसेन ने 16 गेंद पर 32 रन ठोके और उन्होंने ने भी अपना अहम योगदान दिया. कंगारू अफ्रीकी टीम के सिर्फ 6 विकेट ही ले पाए.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान मिचेल मार्श ने 29 रन बनाए. जबकि पिछले दो वनडे से लगातार मैन ऑफ द मैच रहने वाले मार्नस लाबुशेन ने 15 रन बनाकर आउट हो गए. एलेक्स कैरी ने भी 12, स्टोइनिस ने 10 और इसके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. साउथ अफ्रीका की तरफ से सिसांडा मगाला ने 1, जेराल्ड कोट्जी ने 4, तबरेज शम्सी ने 2 और केशव महाराज ने 2 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें:
IND vs SL : एशिया कप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, कुलदीप यादव की फिरकी से भारत ने 213 रन बनाने के बावजूद श्रीलंका को हराया
IND vs SL : इशान किशन के खराब शॉट पर झल्ला गए हार्दिक पंड्या, गुस्से में खोया आपा, Video हुआ वायरल