SA vs AUS मैच में टूटा भारत का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हुआ साउथ अफ्रीका का नाम

साउथ अफ्रीका ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे मैच में 5 विकेट पर 416 रन बनाए. हेनरिक क्‍लासन ने तूफानी शतक लगाया.इस मैच में कई रिकॉर्ड धवस्‍त हो गए.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में साउथ अफ्रीका ने बनाए 416 रनसाउथ अफ्रीका ने भारत के रिकॉर्ड को छोड़ा पीछेवनडे में साउथ अफ्रीका 7 बार 400 रन के पार

साउथ अफ्रीका ने सेंचुरियन में वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 416 रन ठोक दिए. साउथ अफ्रीका इसी के साथ भारत के बड़े रिकॉर्ड से आगे निकल गया. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्‍लेबाजी की. इसके बाद तो साउथ अफ्रीका के बल्‍लेबाजों ने एडम जम्‍पा, मार्कस स्‍टोइनिस की धज्जियां उड़ा दी. हेनरिक क्‍लासन ने 83 गेंदों में 174 रन जड़े. उन्‍होंने अपनी तूफानी पारी में 13 चौके और 13 छक्‍के लगाए. उनके अलावा डेविड मिलर ने 45 गेंदों में नॉटआउट 82 रन, रासी वान डर डुसेन ने 62 रन बनाए.


तूफानी बल्‍लेबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 416 रन बनाए. इसी के साथ साउथ अफ्रीका की टीम वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा 7 बार 400 या उससे अधिक स्‍कोर बनाने वाली टीम बन गई है. साउथ अफ्रीका ने भारत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. भारत ने वनडे क्रिकेट में 6 बार 400 प्‍लस स्‍कोर किया, मगर अब साउथ अफ्रीका उससे आगे निकल गया.

 

कई रिकॉर्ड धवस्‍त

 

साउथ अफ्रीका और ऑस्‍ट्रेलिया के मैच में कई सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए. क्‍लासन की पारी पूरी दुनिया देखती र‍ह गई. उन्‍होंने शतक महज 57 गेंदों में पूरा किया. उन्‍होंने मिलर के साथ 94 गेंदों पर अटूट 222 रन की पार्टनरशिप की. वनडे क्रिकेट के इतिहास में ये सबसे तेज डबल सेंचुरी पार्टनरशिप रही. दोनों ने 164 रन आखिरी के 9 ओवर्स में जोड़े. ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों की बात करें तो जम्‍पा खाली हाथ रहे. इतना ही नहीं वो वनडे क्रिकेट के इत‍िहास में सबसे ज्‍यादा रन देने वाले बॉलर बन गए हैं.

 

ये भी पढ़ें

 

सनराइजर्स हैदराबाद के साउथ अफ्रीकी सितारे का जलजला, छक्कों की बारिश कर 57 गेंद में कूटा बवाली शतक, 38 बॉल में बने थे 50 रन

Rohit Sharma ने बैट को हाथ लगाए बिना पूरी कर दी 'डबल सेंचुरी', सचिन के रिकॉर्ड पर निगाहें
रवींद्र जडेजा के 200 वनडे विकेट पूरे, बांग्लादेश के खिलाफ एक शिकार करते ही रचा इतिहास, कपिल देव की कर ली बराबरी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share