ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को करीब पांच साल बाद टेस्ट टीम में मौका मिला है. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के लिए टीम में चुना गया है. ग्लेन मैक्सवेल को मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज ट्रेविस हेड के कवर के तौर पर शामिल किया गया है. उन्हें इस सीरीज के दौरान खेलने का मौका भी मिल सकता है. चयन के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि उन्हें टेस्ट डेब्यू पर जो बैगी ग्रीन टोपी मिली थी वह जर्जर हालत में पहुंच चुकी है. बैगी ग्रीन उस टोपी को कहते हैं जो ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों को मिलती है. फिर पूरे करियर में इसी के साथ खेलना होता है क्योंकि बैगी ग्रीन एक ही बार मिलती है.
ADVERTISEMENT
33 साल के इस खिलाड़ी ने अभी तक सात टेस्ट खेले हैं. आखिरी बार वे ऑस्ट्रेलिया के लिए सफेद जर्सी में साल 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले थे. ग्लेन मैक्सवेल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, मैंने इसे पिछले साल निकाला था और देखा था. इसकी हालत बिगड़ रही थी और मैंने सोचा था कि यह तो अच्छी बात नहीं है.
बैगी ग्रीन की उड़ी धज्जियां
उन्होंने कहा, 'मेरी पत्नी ने कल इसे निकाला और इसकी धज्जियां उड़ चुकी हैं. उसने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं इसे ला सकती हूं. यह बेकार लग रही है. इसलिए मुझे यहां नई की जरूरत होगी. कुछ और खिलाड़ियों के साथ भी ऐसा हुआ है. मैं शायद इसे (बैगी ग्रीन) ग्लास केस में रखूंगा और वहीं छोड़ूंगा. जब घर जाऊंगा तब देखूंगा क्या इसे ठीक किया जा सकता है लेकिन लगता है कि काफी देर हो चुकी है.'
टेस्ट क्रिकेट के तैयार हैं मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल ने आगे कहा कि उन्हें काफी वक्त हो चुका है लेकिन वह टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, 'मैं लाल गेंद क्रिकेट के लिए कुछ प्रैक्टिस की है. हमेशा इसके लिए तैयार रहता हूं कि पता नहीं कब मौका मिल जाए. आने वाले समय में एशिया के कुछ दौरे हैं. इस साल के साथ ही अगले साल भी दौरे करने हैं. लेकिन किसी न किसी समय लगता है कि अब उम्मीद छोड़ देनी चाहिए लेकिन बुलावा आना अच्छी बात है.'