SL vs AUS: IPL में RCB से खेलते हुए लिए थे 26 विकेट, अब टीम ने दिया ये खास तोहफा

श्रीलंका (Srilanka) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टी20 (T20 Series) के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. दोनों टीमों के बीच 7 जून को शाम में ये मुकाबला खेला जाना है. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

श्रीलंका (Srilanka) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टी20 (T20 Series) के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. दोनों टीमों के बीच 7 जून को शाम में ये मुकाबला खेला जाना है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस सीजन अगर प्लेऑफ में पहुंच पाई तो इसमें कई खिलाड़ियों का हाथ है. लेकिन सबसे बड़ा योगदान टीम के स्पिनर वानिंदु हसरंगा का है. हसरंगा टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. युजवेंद्र चहल के बाद उन्होंने 26 विकेट अपने नाम किए थे. भारत के खिलाफ सीरीज में हसरंगा को टीम में जगह नहीं मिली थी लेकिन आईपीएल में धांसू प्रदर्शन करने के बाद श्रीलंकाई टीम ने हसरंगा को टीम में शामिल कर बड़ा तोहफा दिया है. 


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए पर्पल कैप की रेस में वानिंदु हसरंगा और युजवेंद्र चहल के बीच जंग थी जहां अंत में ये बाजी चहल के हाथों में गई. चहल ने सिर्फ 1 विकेट से हसरंगा को पीछे छोड़ दिया. इस सीरीज में महीष तिक्षाणा पर भी फोकस होगा क्योंकि इस स्पिनर ने भी चेन्नई की तरफ से खेलते हुए कमाल किया था. 


IPL में हिस्सा लेने वाले ज्यादातर खिलाड़ियों को मौका

लेकिन इन सबके बीच चेन्नई सुपर किंग्स के क्रिकेटर मथीशा पथिराना को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली. इससे पहले एमएस धोनी इस गेंदबाज की तारीफ कर चुके हैं और कह चुके हैं कि, पथिराना में काफी टैलेंट है और वो लसिथ मलिंगा की तरह ही गेंदबाजी करते हैं. इसके अलावा पाथुम निसांका की पीठ की चोट हाल ही में ठीक हुई है. ऐसे में इस किलाड़ी को भी प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए दमदार प्रदर्शन करने वाले दुषमंथा चमीरा को भी प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. भानुका राजापक्षा भी आईपीएल में खेलेत थे. ऐसे में उन्होंने भी टीम में मौका मिला है.


श्रीलंका की प्लेइंग 11

पाथुम निसांका, दनुष्का गुनाथिलाका, चरिथ असालांका, कुसल मेंडिस, भानुका राजापक्षा, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंग, चमिका करुनारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, महीष तिक्षाणा, नुवान थुशारा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share