SL vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जयसूर्या ने फिरकी पर नचाया, डेब्यू मैच में 6 विकेट लेकर किया बड़ा 'करिश्मा'

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया (Sri Lanka vs Australia) के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला गाले इंटरनेशल स्टेडियम में खेला जा रहा है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया (Sri Lanka vs Australia) के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला गाले इंटरनेशल स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 364 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने शानदार शतकीय पारी खेली. इस पारी में स्टीम स्मिथ को कोई श्रीलंकाई गेंदबाज आउट नहीं कर सका और वह 145 रन बनाकर नाबाद रहे. श्रीलंका के लिए प्रबथ जयसूर्या (Prabath Jayasuriya) ने 6 विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलिया पहली पारी (364) में विशाल स्कोर नहीं बनाने दिया.

 

लाबुशेन और स्मिथ के बीच हुई 134 रनों की साझेदारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टीम को पहला झटका 14 के स्कोर पर लगा. सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर मात्र 5 रन बनाकर रजिथा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए. इसके बाद उस्मान ख्वाजा (37) ने दूसरे विकेट के लिए लाबुशेन के साथ 55 रनों की साझेदारी की. दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद लाबुशेन ने स्टीव स्मिथ के साथ चौथे विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी की. इस दौरान लबुशेन ने अपना शतक भी पूरा किया. यह उनका 7वां शतक है.लाबुशेन ने 12 चौके की सहायता से 104 रन बनाकर प्रबाथ जयसूर्या की गेंद पर स्टंप हो गए.

 

जयसूर्या की फिरकी का चला जादू 
लाबुशेन के आउट होने के बाद ट्रेविस हेड और क्रिस ग्रीन को भी जयसूर्या ने अपनी फिरकी की जाल में फंसा लिया. स्मिथ दूसरे छोर पर टिके रहे और अपना 28 वां टेस्ट शतक भी पूरा किया. इस शतक के साथ उन्होंने जो रूट (28 टेस्ट शतक) की बराबरी कर ली है. स्मिथ के अलावा ऐलेक्स कैरी ने 28 रन बनाए. कैरी के आउट होने के बाद जयसूर्या और रजिथ ने मिलकर निचले क्रम के बल्लेबाजों को समेट दिया. हांलाकि स्टीव स्मिथ श्रीलंकाई गेंदबाजों से आउट नहीं हो सके. उन्होंने नाबाद 145 रनों की पारी खेली. इस दौरान स्मिथ ने 16 चौके जड़े.

 

कोरोना वायरस के चलते मिली टीम में जगह 
वहीं श्रीलंका के गेंदबाज जयसूर्या को दूसरे मैच से पहले तीन खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्लेइंग में शामिल किया गया. उन्होंने अपने पहले टेस्ट में ही 6 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 364 रनों पर समेट दिया. जयसूर्या ने लाबुशेन, ट्रेविड हेड, ऐलेक्स कैरी, ग्रीन, स्टार्क, और नाथन लियोन को अपना शिकार बनाया. प्रबाथ ने 36 ओवर में 118 रन देकर 6 विकेट चटकाए. जिसके चलते डेब्यू मैच में श्रीलंका के लिए बेस्ट टेस्ट गेंदबाजी करने वाले वह दूसरे गेंदबाज बने.

 

टेस्ट डेब्यू पर श्रीलंका के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज :- 
प्रवीण जयविक्रमा - 6/92 बनाम बांग्लादेश (2021)
प्रबथ जयसूर्या - 6/118 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2022)
उपुल चंदना - 6/179 बनाम पाकिस्तान (1999)
अकिला धनंजय - 5/24 बनाम बांग्लादेश (2018)
कोसल कुरुप्पुराची - 5/44 बनाम पाकिस्तान (198
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share