ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दिनों श्रीलंका (Sri Lanka vs Australia) के दौरे पर है. जहां अपने घरेलू मैदान में श्रीलंका ने इतिहास रचा और साल 1992 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में धूल चटाई. इस तरह वनडे सीरीज में हार के साथ ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner Stump out) के माथे पर एक बड़ा कलंक जुड़ गया है. वॉर्नर इस मैच में 99 रन पर स्टंप आउट हुए और ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास के पहले बल्लेबाज भी बने. जबकि वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो इस घटिया रिकॉर्ड की लिस्ट में होने वाले वह 5वें खिलाड़ी बने हैं. जिसमें भारत के सहवाग और लक्ष्मण भी शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
असलंका ने जड़ा शतक
गौरतलब है कि श्रीलंका के कोलंबो में पांच वनडे मैचों की सीरीज का चौथा मैच खेला गया. जिसमें श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चुनौतीपूर्ण 49 ओवर में 258 रन का स्कोर बनाया. उसकी तरफ से चरिथ असलंका ने 106 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 110 रनों की शतकीय पारी खेली.
99 रन पर आउट हुए वॉर्नर
इस तरह 259 रनों का पीछा करते समय डेविड वॉर्नर शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे. जबकि दूसरी तरफ विकेट गिरते चले जा रहे थे. ऐसे में वॉर्नर शतक के बेहद करीब आ गए और 99 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी पारी के 38वें ओवर में धनंजय डी सिल्वा की गेंद पर निरोसन डिकवेला ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया. इस तरह वॉर्नर 99 रन के स्कोर पर स्टंप आउट होने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने. जिस लिस्ट में लिस्ट में मकसूद अहमद, जान राइट के नाम भी मौजूद हैं.
99 रन पर स्टंप आउट होने वाले दुनिया के पांच बल्लेबाज-
-मकसूद अहमद vs भारत
-जान राइट vs इंग्लैंड
-वीवीएस लक्ष्मण vs वेस्टइंडीज
-वीरेंद्र सहवाग vs श्रीलंका
-डेविड वार्नर vs श्रीलंका
वहीं मैच की बात करें तो वॉर्नर जब आउट हुए उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 192 रन था. इसके बाद पैट कमिंस ने 35 रन बनाकर जीत दिलाने की पूरी कोशिश की मगर उनकी टीम निर्धारित 50 ओवरों में 254 रन ही बना सकी और चार से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा. इस तरह सीरीज का पहला वनडे मैच हारने के बाद श्रीलंका ने लगातार जीत की हैट्रिक लगाकर 5 मैचों की सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया. अब सीरीज का अंतिम वनडे मैच 24 जून को खेला जाएगा.