श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे वनडे मुकाबले में चार रन से हराकर इतिहास रच दिया. कोलंबो में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका के 258 रन का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवर में 254 रन पर सिमट गई. इसके साथ ही पांच मैच की वनडे सीरीज श्रीलंका ने 3-1 से जीत ली. मेजबान टीम ने चरित असालंका (110) के शतक के बूते 258 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस, मिचेल मार्श और मैथ्यू कुहनमैन ने दो-दो विकेट लिए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर (99) को छोड़कर कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. श्रीलंंका की तरफ से आठ गेंदबाजों ने बॉलिंग की और सभी ने कसी हुई बॉलिंग की. चमिका करुणारत्ने सबसे कामयाब रहे जिन्होंने 19 रन देकर दो विकेट लिए.
ADVERTISEMENT
1992 के बाद श्रीलंका ने अपनी जमीन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली द्विपक्षीय सीरीज जीती है. साथ ही 12 साल में पहली बार श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया से कोई सीरीज जीती है. ऑस्ट्रेलिया को 2020 से अभी तक एशिया में लगातार तीसरी वनडे सीरीज में हार मिली है. 2020 में उसे भारत, 2021 में पाकिस्तान और अब श्रीलंका ने वनडे में हराया है. श्रीलंकाई टीम अभी आईसीसी वनडे रैंकिंग में आठवे नंबर पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया पांचवे पायदान पर है. साथ ही पिछले कुछ समय से श्रीलंकाई टीम बदलाव से गुजरी है. उसके कई बड़े खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं. वहीं नए प्लेयर्स को पांव जमाने में वक्त लगा जिससे टीम को काफी नाकामी देखने को मिली है. इसके अलावा श्रीलंका आर्थिक समस्या से जूझ रहा है.
ऐसा रहा श्रीलंकाई पारी का हाल
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका की शुरुआत खराब रही. ओपनर निरोशन डिकवेला (1), पाथुम निसंका (13) और कुसल मेंडिस (14) सस्ते में लौट गए. ऐसे में श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट पर 34 रन हो गया. ऐसे में धनंजय डिसिल्वा (60) और चरित असालंका (110) ने मोर्चा संभाला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी की और टीम को मजबूत स्कोर की तरफ ले गए. 27वें ओवर में डिसिल्वा की पारी का अंत हुआ. मिचेल मार्श की गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने हवा में लपककर एक हाथ से करिश्माई कैच लपका.
कप्तान दसुन शनाका चार रन बनाने के बाद रन आउट हो गए. ऐसे में असालंका ने निचले क्रम के बल्लेबाजों पर बोझ डालने के बजाए आक्रामक रवैया अपनाया. उन्हें दुनिथ वेल्लालागे (19) और वानिंदु हसारंगा (नाबाद 21) से बढ़िया सहयोग मिला. इस बीच असालंका ने वनडे करियर का पहला शतक पूरा किया. वे 10 चौकों और एक छक्के से सजी पारी खेलने के बाद 48वें ओवर में आउट हो गए. उनके जाने के एक ओवर बाद ही श्रीलंकाई टीम 258 रन पर सिमट गई.
ऑस्ट्रेलिया को ले डूबी बैटिंग
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान एरॉन फिंच को तीसरे ही ओवर में खो दिया. वे खाता खोले बिना चमिका करुणारत्ने के शिकार हो गए. फिर वॉर्नर और मिचेल मार्श (26) ने दूसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े. दुनिथ वेल्लालागे ने इस जोड़ी को तोड़ा. मार्नस लाबुशेन (14), एलेक्स कैरी (19), ट्रेविस हेड (27) ने क्रीज पर समय बिताया लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया. इस बीच वॉर्नर डटे रहे और शतक के करीब पहुंच गए. लेकिन हसारंगा की एक गेंद पर वे उलझ गए और 99 पर स्टंप हो गए.
आखिर में रोमांचक हुआ मैच
इससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 192 रन पर सात विकेट हो गया. पैट कमिंस ने 35 रन की पारी खेली और टीम को लक्ष्य के करीब ले गए लेकिन करुणारत्ने ने 49वें ओवर में उन्हें वापस भेज दिया. आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन चाहिए थे. दसुन शनाका की गेंदों पर कुहनमैन ने तीन चौके जड़कर मैच रोमांचक कर दिया लेकिन आखिरी गेंद पर वे असालंका के हाथों लपके गए और श्रीलंका जीत गया.