ICC T20I Rankings: ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी ने तोड़ा शेफाली वर्मा का रिकॉर्ड, 16 मैच खेलकर बन गईं नंबर 1, मांधना की भी बल्ले-बल्ले

ICC Womens T20I Rankings: भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मांधना ने आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में करियर के सर्वश्रेष्ठ 741 रेटिंग अंक हासिल किए जबकि वह तीसरे स्थान पर बरकरार हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मांधना ने आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में करियर के सर्वश्रेष्ठ 741 रेटिंग अंक हासिल किए जबकि वह तीसरे स्थान पर बरकरार हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गईं स्मृति को 11 रेटिंग अंक का फायदा हुआ है. भारत ने दूसरा मैच टाई रहने के बाद सुपर ओवर में जीत दर्ज की. भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज के शुरुआती दो मैच में शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की ताहिलिया मैक्ग्रा दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज बन गई हैं.

 

आईसीसी के अनुसार 27 साल की ताहलिया 40 और 70 रन की पारियों की बदौलत महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाली ऑस्ट्रेलिया की दूसरी और कुल 12वीं बल्लेबाज बनीं. उन्होंने तीन स्थान की छलांग लगाते हुए हमवतन मेग लेनिंग और बेथ मूनी के अलावा स्मृति को पछाड़ा. मूनी इस साल तीन अगस्त को लेनिंग को पछाड़कर दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनने के बाद से टॉप पर थीं.

 

16 मैच खेलकर ताहिलिया बनीं नंबर वन

ताहिलिया सिर्फ 16 मैच खेलने के बाद दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज बन गई हैं. इससे पहले 2010 में वेस्ट इंडीज की स्टेफनी टेलर सिर्फ 15 मैच खेलने के बाद दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज बनीं थी. हाल के सालों में शीर्ष पर पहुंचने के लिए भारत की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने सबसे कम समय लिया था. शेफाली ने 18 मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी. भारत की शेफाली और जेमिमा रोड्रिग्स भी टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष 10 में शामिल हैं. जेमिमा को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह छठे स्थान पर हैं.

 

गेंदबाजों की टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भारत की दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह ठाकुर क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर बरकरार हैं. इंग्लैंड की लेग स्पिनर सारा ग्लेन एक स्थान के फायदा से हमवतन सोफी एकलेस्टन के पीछे दूसरे स्थान पर हैं.

 

आईसीसी वुमेंस T20 रैंकिंग में टॉप 10 बल्लेबाजों की सूची

पोजीशनखिलाड़ियों का नामटीमरेटिंग
1ताहिलिया मैकग्राथऑस्ट्रेलिया827
2बेथ मूनीभारत773
3स्मृति मंधानाभारत741
4सोफी डिवाइनन्यूजीलैंड714
5मेग लैनिंगऑस्ट्रेलिया711
6शैफाली वर्माभारत651
7सूजी बेट्सन्यूजीलैंड648
8एलिसा हीलीऑस्ट्रेलिया640
9जेमिमाह रोड्रिग्सभारत624
10एशले गार्डनरऑस्ट्रेलिया614

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share