मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में महिला टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को सुपर ओवर में हराकर दूसरे T20I में जीत दर्ज कर डाली. जिसके चलते हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया ने अब 5 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. ऐसे में मैच के दौरान 187 रनों के चेस में रिचा घोष ने 13 गेंद में तीन छक्के से 26 रनों की अंत में दमदार नाबाद पारी खेली. जिसके चलते महिला टीम इंडिया मैच को सुपर ओवर की तरफ ले जा सकी. इस तरह मैच जीतने के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने रिचा घोष की तारीफ करते हुए कहा कि उसने इस मैच में दिखा दिया कि वह पावर हिटिंग से क्या कमाल कर सकती है.
ADVERTISEMENT
मैच में जीतने के बाद महिला टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत ने कहा, "हमने खुद में भरोसा बनाए रखा और पिछले मैच से काफी कुछ सीखा. इस मैच में अगर कोई और भी आगे आता तो हम 200 का स्कोर भी चेस कर सकते थे. मैं हमेशा उसका (रिचा घोष) समर्थन करती रही हूं. इस मैच में हमने देखा कि वह अपनी हिटिंग के साथ क्या कर सकती है. हमें लेकिन अभी भी फील्डिंग एक ऐसी चीज में जिसमें सुधार की जरूरत है. क्योंकि बैटिंग विकेट पर हमने खराब फील्डिंग से ज्यादा रन दे डाले."
विकेट से काफी ख़ुशी मिली
वहीं मैच के दौरान 49 गेंदों में 9 चौके चार छक्के से 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी जबकि उसके बाद सुपर ओवर में एक चौका और एक छक्का जड़ने वाली स्मृति मांधना ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा, "मुझे लगता है कि भारतीय टीम में हर कोई चेस करने का लुत्फ उठाता है. हालांकि हमें पहले खेलते हुए टारगेट सेट करने पर भी काम करना होगा. जब वे बल्लेबाजी कर रहीं थी तो मुझे अहसास हुआ कि यह शानदार विकेट है, मेरी नजर बड़े स्कोर पर थी. इस बार मैं पिछली पारी जैसी गलती नहीं करना चाहती थी. महिला क्रिकेट के लिए तैयार किए गए इस तरह के विकेट को देखकर खुशी होती है, आपको हाई स्कोर, हाई रन चेज मिलेगा. मुझे लगता है कि यह सबसे मनोरंजक मैचों में से एक है जिसका हम सभी हिस्सा रहे हैं."
40 हजार लोगों के बीच बेहतरीन मैच था
वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तान एलिसा हीली ने हार के बाद कहा, "इस मैच में हम गेंदबाजी से थोड़ा पीछे रह गए. यहां 40,000 लोगों के साथ महिला क्रिकेट के लिए ये कितना अच्छा मैच था. हमने अंत तक लड़ाई लड़ी और सुपर ओवर तक गए मगर उन्होंने बेहतरीन चेस किया."