महिला टीम इंडिया (Team India Women vs Australia Women, 2nd T20I) ने मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार खेल दिखाया और सुपर ओवर के रोमांच में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए मैच में शानदार जीत दर्ज की. महिला टीम इंडिया ने सुपर ओवर में पहले खेलते हुए 20 रन बनाए. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 16 रन ही बना सकी और चार से पीछे रह गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया के 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महिला टीम इंडिया ने भी स्मृति मांधना की 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी से 187 रन बनाए. जिसके चलते मैच सुपर ओवर में चला गया था. इसमें जीत दर्ज करके अब हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को मार्च 2021 के बाद पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हार मिली और वह पिछले 16 मैचों से जीतती आ रही थी.
ADVERTISEMENT
188 रनों का मिला था टारगेट
गौरतलब है कि मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महिला टीम इंडिया की शुरुआत सही नहीं रही और 29 रन के स्कोर पर उसे पहला झटका लगा. महिला टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा 23 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के से 34 रन बनाकर चलती बनी. इसके बाद जेमिमा रोड्रिगेज भी कुछ ख़ास नहीं कर सकी और वह 4 गेंदों में चार रन ही बना सकी. इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अन्य सलामी बल्लेबाज स्मृति मांधना का साथ निभाया और इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई. जिससे महिला टीम इंडिया का 142 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट हरमनप्रीत कौर के रूप में गिरा. हरमनप्रीत 22 गेंदों में दो चौके और एक छक्के से 21 रन बनाकर चलती बनी.
स्मृति ने खेली 79 रनों की तूफानी पारी
इस तरह हरमनप्रीत के आउट होने के बाद स्मृति ने अपनी पारी को रफ्तार से आगे बढाया और उन्होंने 49 गेंदों में 9 चौके चार छक्के से 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिससे महिला टीम इंडिया स्कोर के करीब पहुंच सकी. अंत में दो ओवर यानि 12 गेंदों में 18 रन की दरकार थी. तभी 19वें ओवर की पहली गेंद पर दीप्ति चार गेंद में दो रन बनाकर चलती बनी. हालांकि दूसरे छोर पर रिचा घोष ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज जारी रखी और 13 गेंद में तीन छक्के से 26 रन बनाकार नाबाद रही. जबकि अंतिम गेंद पर चौका मारकर मैच को सुपर ओवर तक लेकर जाने वाली देविका वैद्य 5 गेंद में दो चौके से 11 रन बनाकर नाबाद रहीं. एक गेंद में पांच रन की दरकार थी मगर देविका ने चौका लगाकर मैच को सुपर ओवर की तरफ धकेल दिया. इस तरह महिला टीम इंडिया ने भी अंतिम ओवर में 14 की बजाए 13 रन बनाकर 20 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन बना डाले.
सुपर ओवर का रोमांच
सुपर ओवर में महिला टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी करने आई रिचा घोष ने पहली गेंद पर छक्का लगा डाला. मगर अगली गेंद पर वह आउट हो गई. इसके बाद तीसरी गेंद पर हरमनप्रीत ने सिंगल लिया और चौथी गेंद पर स्मृति ने चौका तो 5वीं गेंद पर छक्का लगाया. जबकि अंतिम गेंद पर तीन रन आए. इस तरह महिला टीम इंडिया ने 6 गेंद में एक विकेट पर 20 रन बनाए.
16 रन ही बना सकी ऑस्ट्रेलिया
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी करने आई कप्तान एलिसा हीली ने पहली गेंद पर चौका तो दूसरी गेंद पर सिंगल लिया. इसके बाद तीसरी गेंद पर एश्ले गार्डनर आउट होकर पवेलियन चली गईं. जबकि चौथी गेंद पर रेणुका ने सिंगल दिया और अब भारत की जीत तय हो चुकी थी. 5वीं गेंद पर चौका गया और ऑस्ट्रेलिया को एक गेंद में 11 रन की दरकार थी. तभी मेगन ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाया. मगर टीम को जीत नहीं दिला सकी. इस तरह महिला टीम इंडिया ने सुपर ओवर में 4 रन से मैच अपने नाम कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया की तेज शुरुआत
मैच में इससे पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया जिसके बाद टीम ने तेज शुरुआत की. एलिसा हीली (15 गेंद में 25 रन, पांच चौके) ने आक्रामक रुख अपनाते हुए रेणुका सिंह पर तीन और अंजलि सरवानी पर दो चौके मारे. एलिसा हालांकि चौथे ओवर में दीप्ति की गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट पर देविका वैद्य को कैच दे बैठीं. मूनी और ताहलिया ने इसके बाद पावर प्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 46 रन तक पहुंचाया. ताहलिया ने दीप्ति पर चौके से खाता खोला.
मूनी और ताहलिया की ताबड़तोड़ पारी
ताहलिया ने आठवें ओवर में मेघना सिंह पर दो चौके मारे जबकि मूनी ने भी चौका जड़़ा जिससे इस ओवर में 14 रन बने. मूनी ने 13वें ओवर में स्पिनर राधा यादव पर तीन चौकों के साथ टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया और फिर रेणुका पर भी लगातार दो चौके जड़े. ताहलिया ने लेग स्पिनर देविका की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ सिर्फ 37 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. मूनी ने भी बाएं हाथ की स्पिनर राधा पर लगातार दो चौकों के साथ 38 गेंद में भारत के खिलाफ लगातार तीसरा अर्धशतक बनाया. मूनी और ताहलिया ने इस बीच भारत के खिलाफ लगातार दूसरी शतकीय साझेदारी भी की. इन दोनों ने इसी मैदान पर पहले टी20 मैच में भी दूसरे विकेट के लिए नाबाद 100 रन जोड़े थे. मूनी ने अंतिम ओवरों में अधिक आक्रामक रवैया अपनाया. उन्होंने 19वें ओवर में दीप्ति पर लगातार तीन चौके मारे.
158 रनों की हुई रिकॉर्ड साझेदारी
इस तरह मूनी (नाबाद 82) और ताहलिया (नाबाद 70) ने दूसरे विकेट के लिए 158 रन जोड़े. मूनी ने 82 रनों की पारी में 54 गेंद का सामना करते हुए 13 चौके जड़े जबकि ताहलिया ने 70 रनों के दौरान 51 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का मारा. मूनी और ताहलिया की यह साझेदारी भारत के खिलाफ किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी होने के अलावा ऑस्ट्रेलिया की ओर से भी किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है. इस तरह रिकॉर्ड साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में एक विकेट पर 187 रन बनाए.