6,6,6...नुरुल हसन ने आखिरी ओवर में 30 रन ठोक टीम को दिलाई धमाकेदार जीत, काइल मेयर्स का बनाया मजाक, VIDEO वायरल

रंगपुर राइडर्स के कप्तान नुरुल हसन ने 7 गेंद पर 32 रन ठोक टीम को जीत दिला दी. इस खिलाड़ी ने आखिरी ओवर में 30 रन ठोके. नुरुल ने काइल मेयर्स की गेंदबाजी में ये कमाल किया.

Profile

Neeraj Singh

अपडेट:

SportsTak Hindi

बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान नुरुल हसन

Highlights:

नुरुल हसन ने कमाल कर दिया है

फॉर्च्यून बरिशल के खिलाफ उन्होंने आखिरी ओवर में 30 रन ठोक टीम को जीत दिला दी

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में उस वक्त बवाल हो गया जब 13वें मुकाबले में फॉर्च्यून बरिशल और रंगपुर राइडर्स के बीच मुकाबले में एक बल्लेबाज ने कमाल कर दिया. रंगपुर की टीम के कप्तान नुरुल हसन ने निचले क्रम में बैटिंग के लिए उतरे और इस बल्लेबाज ने बवाल काट दिया. जब मैच चल रहा था तब ऐसा लग रहा था कि नुरुल की टीम हार जाएगी लेकिन तभी 20वें ओवर में इस बल्लेबाज ने 30 रन ठोक टीम को जीत दिला दी. फॉर्च्यून की तरफ से काइल मेयर्स के ओवर में नुरुल ने 30 रन ठोके.

मेयर्स ने आखिरी ओवर में दिए कुल 30 रन

बता दें कि फॉर्च्यून बरिशल की तरफ से आखिरी ओवर डालने के लिए वेस्टइंडीज के गेंदबाज काइल मेयर्स आए. ऐसे में नुरुल ने कुल 30 रन ठोके. अंत में फॉर्च्यून बरिशल की टीम जीतते जीतते रह गई और मैच हार गई. नुरुल ने ओवर की पहली, चौथी और आखिरी गेंद पर छक्का ठोका. जबकि दूसरी, तीसरी और 5वीं गेंद पर उन्होंने चौका लगाया.

रंगपुर राइडर्स ने 3 विकेट से जीता मैच


मैच की बात करें तो फॉर्च्यून बरिशन ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कुल 197 रन ठोके. काइल मेयर्स ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. इस बल्लेबाज ने 210.34 की स्ट्राइक रेट से 29 गेंदों पर 61 रन ठोके. इसके अलावा कप्तान तमीम इकबाल ने 34 गेंद पर 40 और नजमुल हुसैन शांतो ने 30 गेंद पर 41 रन ठोके. 

विरोधी टीम की तरफ से 198 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रंगपुर ने आखिरी गेंद पर 7 विकेट खोलकर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम की तरफ से इफ्तिखार अहमद और खुशदिन शाह ने 48-48 रन ठोके. लेकिन टीम को जीत दिलाने में नुरुल हसन का सबसे अहम योगदान रहा. इस बल्लेबाज ने 457.14 की स्ट्राइक रेट से 32 रन ठोके. नुरुल ने 7 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से ये रन बटोरे. 
 

ये भी पढ़ें: 

'गौतम गंभीर ढोंगी हैं', पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज का टीम इंडिया के हेड कोच पर बड़ा हमला, कहा- जो कहते हैं, वो करते नहीं है

अगर वो टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हुआ तो...माइकल क्लार्क ने विराट कोहली पर दिया बड़ा बयान, सचिन तेंदुलकर का भी लिया नाम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share