ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि अगर विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होते हैं तो इससे भारत का काफी बड़ा नुकसान होगा. कोहली साल 2020 से टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा खास नहीं कर पा रहे हैं. उनके आंकड़े हमेशा नीचे जा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ने सिर्फ 190 रन ठोके. इस दौरान उनकी औसत 23.75 की थी और उनके बल्ले से सिर्फ एक शतक निकला.
अगर वो टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हुआ तो...माइकल क्लार्क ने विराट कोहली पर दिया बड़ा बयान, सचिन तेंदुलकर का भी लिया नाम
माइकल क्लार्क ने विराट कोहली का बचाव किया है और कहा है कि उन्हें किसी भी हाल में खेल से रिटायर नहीं होना चाहिए. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि सचिन और विराट का खेलने का तरीका अलग है.

Neeraj Singh
अपडेट:

मैच के बाद विराट कोहली संग बात करते सचिन तेंदुलकर