इस सीरीज से 3 हफ्ते पहले मैं...संजू सैमसन का मैच के बाद बड़ा खुलासा, कहा- जब मुझे पता चला तो मैं सीधे राजस्थान रॉयल्स की एकेडमी पहुंच गया

संजू सैमसन ने मैच के बाद कहा कि मुझे ओपनिंग करने के लिए गंभीर ने 3 हफ्ते पहले ही मैसेज भेज दिया था. ऐसे में इसकी तैयारी के लिए मैं राजस्थान रॉयल्सल की एकेडमी में गया था.

Profile

Neeraj Singh

India's Sanju Samson takes part in a practice session at the Rajiv Gandhi International Cricket Stadium in Hyderabad

India's Sanju Samson takes part in a practice session at the Rajiv Gandhi International Cricket Stadium in Hyderabad

Highlights:

संजू सैमसन ने कहा कि उन्हें तीन हफ्ते पहले ही ओपनिंग करने को लेकर मैसेज मिल गया था

संजू ने बताया कि इसलिए वो तैयारी के लिए राजस्थान की एकेडमी में गए

भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज के सभी मैचों में संजू सैमसन को भरपूर मौका मिला. ऐसे में सैमसन ने तीसरे टी20 मुकाबले में खुद को ऐसा साबित किया कि देखने वाले देखते रह गए. हैदराबाद के मैदान पर खेले गए मुकाबले में 29 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं और 47 गेंद पर 111 रन की पारी खेली. क्रीज पर रहने के दौरान इस बल्लेबाज ने 11 चौके और 8 छक्के लगाए और सूर्यकुमार यादव की टीम को 133 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. सैमसन को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. 

राजस्थान रॉयल्स की एकेडमी में जाकर की तैयारी

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए संजू सैमसन ने कहा कि गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव की तारीफ की और ये भी बताया कि राजस्थान रॉयल्स की क्रिकेट एकेडमी में उन्होंने किस तरह इस सीरीज की तैयारी की.  संजू ने साल 2015 में टी20 में डेब्यू किया था. ऐसे में उन्हें 2024 के टी20 वर्ल्ड कप टीम में रखा गया था. गौतम गंभीर ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से ठीक पहले ही उन्हें तीन हफ्ते पहले ये बता दिया था कि वो ओपनिंग करेंगे. 

गंभीर ने 3 हफ्ते पहले भेजा था मैसेज

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सैमसन ने कहा कि, "सीरीज से तीन हफ्ते पहले, मुझे लीडरशिप ग्रुप से यह मैसेज मिला कि मैं ओपनिंग करूंगा. इससे मुझे तैयारी के लिए समय मिला. मैं राजस्थान रॉयल्स एकेडमी में वापस गया और नई गेंदों के खिलाफ खूब खेला. इससे थोड़ी मदद मिली कि मैं अन्य सीरीज की तुलना में सीरीज में 10% अधिक तैयार था. सैमसन ने कप्तान और कोच की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्रीलंका के खिलाफ पिछली सीरीज में दो बार शून्य पर आउट होने के बाद उन्हें घरेलू सीरीज के लिए चुने जाने पर थोड़ा संदेह था, लेकिन लीडरशिप ग्रुप ने उनका पूरा समर्थन किया. 

सैमसन ने बताया कि "मुझे लगता है कि इसका बहुत सारा श्रेय ड्रेसिंग रूम और लीडरशिप समूह को जाता है. मुझे लगता है कि कप्तान और कोच ने मेरा पूरा समर्थन किया है. श्रीलंका में दो बार शून्य पर आउट होने के बाद मुझे थोड़ा संदेह था कि मुझे अगली सीरीज में मौका मिलेगा या नहीं. लेकिन उन्होंने मेरा समर्थन किया और वे कहते रहे कि हम आपका समर्थन करेंगे चाहे कुछ भी हो जाए. हमने एक ग्रुप के रूप में, एक बल्लेबाजी यूनिट के रूप में इस फॉर्मेट में खेले जाने वाले हर मैच में हावी होने के लिए प्रतिबद्ध हैं." अपनी बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए, 29 साल के क्रिकेटर ने कहा कि, "मैंने अपने खेल को समझ लिया है कि मैं 1 से 6 तक कहीं भी बल्लेबाजी कर सकता हूं. मुझे लगता है कि मेरे पास ताकत है और मेरे खेल में टाइमिंग भी है. इसलिए, यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि मैं किस भूमिका में खेल रहा हूं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share