बांग्लादेश के सूरमा खिलाड़ी महमूदुल्लाह ने भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के बीच संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ सीरीज के बाद वे टी20 इंटरनेशनल नहीं खेलेंगे. 38 साल के महमूदुल्लाह ने 2007 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. उन्होंने अभी तक 139 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और इनमें 23.48 की औसत और 117.74 की स्ट्राइक रेट से 2395 रन बनाए. आठ अर्धशतक उन्होंने इस फॉर्मेट में लगाए. वह बांग्लादेश के लिए दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. उनसे आगे केवल शाकिब अल हसन हैं.
ADVERTISEMENT
महमूदुल्लाह बॉलिंग भी करते रहे हैं. इस फॉर्मेट में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 40 विकेट लिए. उन्होंने नवंबर 2021 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था. हालांकि वह अभी वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे.
महमूदुल्लाह ने संन्यास के बारे में क्या कहा
महमूदल्लाह ने भारत के खिलाफ दिल्ली में दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले से पहले संन्यास की जानकारी दी. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'हां, मैं इस सीरीज के आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद रिटायर हो रहा हूं. यह पहले से तय कर लिया था. मैंने परिवार से बात की. मैंने कोच, कप्तान, चीफ सेलेक्टर और बोर्ड प्रेसीडेंट से भी बात की. मुझे लगता है कि इस फॉर्मेट से अलग होने का यह मेरे और टीम के लिए अच्छा समय है. अगले दो साल में टी20 वर्ल्ड कप होना है. मैं वनडे मुकाबलों पर ध्यान लगाऊंगा.'
महमूदुल्लाह का नहीं चल रहा बल्ला
महमूदुल्लाह दूसरे बड़े बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कहा है. उनसे पहले शाकिब अल हसन ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद यह फॉर्मेट छोड़ दिया था. इस ऑलराउंडर ने भी महमूदुल्लाह की तरह ही 2007 में डेब्यू किया था. महमूदुल्लाह बीच में दो साल के लिए बांग्लादेश की टी20 टीम से बाहर कर दिए गए थे. तब माना जा रहा था कि उनकी वापसी शायद ही हो पाए. लेकिन इस साल की शुरुआत में उन्होंने वापसी की और पहले ही मैच में अर्धशतक लगाया, टी20 वर्ल्ड कप में वे नाकाम रहे. भारत के खिलाफ पहले टी20 में भी उनका बल्लेा नहीं चला और वे एक रन बना सके. महमूदुल्लाह बांग्लादेश के कप्तान रहे हैं.