रोहित शर्मा को कानपुर टेस्ट में दो बार आउट करने वाले बांग्लादेशी गेंदबाज ने दिया खास तोहफा, खोली खुद की कंपनी, हिटमैन का रिएक्शन वायरल, VIDEO

कानपुर टेस्ट में रोहित शर्मा को बांग्लादेशी गेंदबाज ने बैट गिफ्ट किया है. मेहदी हसन मिराज ने अपनी कंपनी का बैट गिफ्ट किया. रोहित ने उन्हें शुभकामनाएं भी दीं.

Profile

Neeraj Singh

mehidy hasan miraz and rohit sharma

mehidy hasan miraz and rohit sharma

Highlights:

रोहित शर्मा को मेहदी हसन मिराज ने गिफ्ट दिया है

मेहदी ने रोहित को अपनी कंपनी का बैट गिफ्ट किया है

भारत ने बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हरा दिया है. जीत के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन को बैट गिफ्ट किया था. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाड़ी ने भी अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को बल्ला गिफ्ट किया है. बांग्लादेश के गेंदबाज मेहदी हसन मिराज ने 1 अक्टूबर, मंगलवार को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज पूरी होने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को एक खास तोहफा दिया. मेहदी ने पिछले साल अपने दोस्तों के साथ मिलकर 'एमकेएस स्पोर्ट्स' नाम से बैट कंपनी शुरू की थी. ऐसे में ऑलराउंडर ने टेस्ट सीरीज पूरी होने के बाद भारतीय कप्तान को तोहफा देने का फैसला किया.

एमकेएस स्पोर्ट्स फेसबुक पेज के जरिए जारी एक वीडियो में मेहदी ने कहा कि वह हमेशा से रोहित को तोहफे में बैट देना चाहते थे. बांग्लादेश के ऑलराउंडर इस पल से काफी खुश थे और उन्होंने इसे जाहिर भी किया. मेहदी ने कहा, "मैं रोहित भाई के साथ हूं और मैंने उन्हें अपनी कंपनी का एक बैट गिफ्ट किया है. मैं हमेशा से उन्हें बैट देना चाहता था और इसलिए मैं बहुत खुश हूं."

 

रोहित ने दी शुभकामनाएं

रोहित ने भी तोहफे के बारे में बात की और कहा कि वह मेहदी को लंबे समय से जानते हैं और उन्हें एक बहुत अच्छा क्रिकेटर मानते हैं. भारतीय कप्तान ने कहा कि उन्हें ऑलराउंडर को अपना खुद का बिजनेस शुरू करते देखकर गर्व है और उन्होंने मेहदी को बैट कंपनी के साथ सफलता की शुभकामनाएं दीं. रोहित ने कहा, "मैं मेहदी को लंबे समय से जानता हूं. वह बहुत अच्छा क्रिकेटर है. और मुझे उस पर बहुत गर्व है कि उसने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर अपनी बैट कंपनी शुरू की है. मैं उसे शुभकामनाएं देना चाहता हूं, भगवान उसे सफलता प्रदान करें. और मुझे उम्मीद है कि यह कंपनी बाकी सभी से आगे बढ़ेगी." 

बता दें कि कानपुर टेस्ट के दौरान मेहदी ने रोहित शर्मा को एक बार नहीं बल्कि दो बार आउट किया था. चौथे दिन जब भारत पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरा तो यह ऑलराउंडर ही था जो भारतीय कप्तान की तूफानी पारी को समाप्त करने और उन्हें वापस पवेलियन भेजने में सक्षम था. बांग्लादेश के ऑलराउंडर ने दूसरी पारी में एक बार फिर रोहित को आउट किया, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल कर ली. मेहदी अब टी20 सीरीज का हिस्सा होंगे लेकिन रोहित इस फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share