संजू सैमसन ने तीसरे और फाइनल टी20 मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया. इसका नतीजा ये रहा कि संजू की आक्रामक पारी ने टीम इंडिया को एकतरफा जीत दिला दी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला हैदराबाद में हुआ. सैमसन ने टी20 इंटरनेशनल का अपना पहला शतक ठोका. संजू ने टीम के लिए ओपनिंग की और बैटिंग का पूरा फायदे उठाते हुए शुरुआत से ही हमला जारी रखा. वहीं दूसरे छोर पर अभिषेक शर्मा सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन सैमसन ने पूरी पारी के दौरान बांग्लादेशी गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा जिससे टीम इंडिया ने अंत में 297 रन ठोक दिए. संजू ने 47 गेंद पर 111 रन की पारी खेली.
ADVERTISEMENT
ऐसा छक्का नहीं देखा
पारी के दौरान संजू सैमसन ने 8वें ओवर में ऐसा शॉट खेला जिसे देख विरोधी टीम तो चौंकी ही. साथ में कमेंटेटर्स और फैंस को भी यकीन नहीं हुआ कि आखिर संजू ने ऐसा कैसे कर दिया. टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच शास्त्री इस दौरान कमेंट्री में थे. ऐसे में उन्होंने कहा कि हे भगवान ये कैसा शॉट है. इसलिए ये खिलाड़ी इस फॉर्मेट में इतना खतरनाक है. सैमसन इस दौरान मुस्तफिजुर रहमान का सामना कर रहे थे. तभी बांग्लादेशी गेंदबाज ने सैमसन को बैक ऑफ लेंथ गेंद डाली जो आउटसाइड ऑफ थी. लेकिन सैमसन ने इसे बेहद आसानी से खेला और छक्का जड़ दिया. इस शॉट को देखने के बाद ऐसा लगा कि सैमसन ने कोई ताकत नहीं लगाई बल्कि उनकी तकनीक इतनी बेजोड़ थी कि ये छक्का चला गया.
हालांकि असली तबाही तब शुरू हुई जब सैमसन सिर्फ 22 गेंदों पर ही अपने अर्धशतक तक पहुंच गए. इसके बाद सैमसन ने बांग्लादेश के किसी गेंदबाज को नहीं छोड़ा. 10वें ओवर में रिशाद हुसैन की 5 गेंदों पर सैमसन ने लगातार 5 छक्के लगा अपने इरादे साफ कर दिए. वो इतनी तेजी से रन बना रहे थे जिसे देख ऐसा लग रहा था कि उनके लिए कुछ भी मुमकिन है.
सैमसन ने सिर्फ 40 गेंदों पर अपना शतक परा किया और वो टी20 में ऐसा करने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बने. उनकी पारी 47 गेंदों में 111 रन पर खत्म हुई. सैमसन की स्ट्राइक रेट 236.14 की थी. अपनी पारी के दौरान इस बल्लेबाज ने कुल 11 चौके और 8 छक्के लगाए. 298 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने जब बांग्लादेश की टीम उतरी तब 20 ओवरों में वो सिर्फ 164 रन ही बना पाए. इस तरह भारत ने 133 रन से जीत हासिल कर सीरीज को क्लीन स्वीप कर दिया.