IND vs BAN : भारत के सामने सीरीज हार के बाद बांग्लादेशी कप्तान शांतो का छलका दर्द, कहा - हम एक ही गलती...

IND vs BAN : टीम इंडिया के सामने सीरीज हार के बाद बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो का दर्द बाहर आया और उन्होंने बल्लेबाजों पर हार का ठीकरा फोड़ते हुए बड़ा बयान दिया.

Profile

Shubham Pandey

दिल्ली में हार के बाद सूर्यकुमार यादव से हाथ मिलाते बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो

सूर्यकुमार यादव और नजमुल हुसैन शांतो

Highlights:

IND vs BAN : भारत ने बांग्लादेश को 86 रन से दी मात

IND vs BAN : नजमुल हुसैंन शांतो का दर्द आया बाहर

IND vs BAN : भारत के सामने बांग्लादेश की टीम को लगातार दूसरे टी20 मैच में बुरी तरह 86 रन से हार का सामान करना पड़ा. इनता ही नहीं भारत के सामने ये बांग्लादेश की टी20 अंतरराष्ट्रीय में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार भी रही. बांग्लादेश की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही और 222 रनों के लक्ष्य के आगे सिर्फ 135 रन ही बना सकी. इस तरह टीम इंडिया के सामने सीरीज हार के बाद बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो का दर्द बाहर आया और उन्होंने बड़ा बयान दिया. 


नजमुल हुसैन शांतो का दर्द आया बाहर 

 

भारत के सामने तीन मैचों की टी20 सीरीज 0-2 से गंवाने के बाद बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने कहा, 

 

मेरे हिसाब से हमने वही गलती फिर से दोहराई, जो पहले टी20 मैच में की थी. ये एक टीम के लिए सही चीज नहीं है. हमें इस पर काम करना होगा. टॉस जीतकर गेंदबाजी लेना सही फैसला था. पहले छह से सात ओवर के बाद उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. हम अपने प्लान को सही तरीके से लागू नहीं कर सके. बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी होगी और हमें खुद और विश्वास करना होगा. 

 

नितीश और रिंकू ने फिफ्टी ठोक दिलाई जीत 


 वहीं मैच की बात करें तो दिल्ली के मैदान में भारत के एक समय 41 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. लेकिन इसके बाद नितीश कुमार रेड्डी ने 34 गेंद में चार चौके और सात छक्के से 74 रनों की पारी खेली. जबकि रिंकू सिंह ने भी 29 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के से 53 रन बनाए. जिससे टीम इंडिया ने 221 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 135 रन ही बना सकी और उसे 86 रन से बड़ी हार झेलनी पड़ी. अब सीरीज का अंतिम मुकाबला 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share